ETV Bharat / state

Rajasthan: ब्रिगेडियर महाराजा सवाई भवानी सिंह की जयंती पर 25 विभिन्न श्रेणियों में दिए गए प्रतिष्ठित 'सवाई जयपुर अवॉर्ड्स' - SAWAI JAIPUR AWARD 2024

सवाई जयपुर अवार्ड 2024. ब्रिगेडियर महाराजा सवाई भवानी सिंह की जयंती. सिटी पैलेस में 25 विभिन्न श्रेणियों में दिए गए प्रतिष्ठित 'सवाई जयपुर अवॉर्ड्स'.

Sawai Jaipur Award 2024
सवाई जयपुर अवार्ड 2024 (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 28, 2024, 9:57 PM IST

जयपुर: हिज हाइनेस ब्रिगेडियर महाराजा सवाई भवानी सिंह, एमवीसी ऑफ जयपुर की जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार देर शाम को सिटी पैलेस में 'सवाई जयपुर अवॉर्ड्स 2024' का आयोजन किया गया. उप मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज परिवार की सदस्या दीया कुमारी, एमएसएमएस द्वितीय संग्रहालय के चेयरमैन महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह, प्रिंसेस गौरवी कुमारी अवार्ड दिए. सर्वप्रथम आराध्य देव गोविंद देवजी की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित किया गया. इसके बाद महाराजा सवाई भवानी सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. 25 विभिन्न श्रेणियों में प्रतिष्ठित 'सवाई जयपुर अवॉर्ड्स' दिए गए. कार्यक्रम में धर्म गुरुओं ने भी शिरकत की.

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान के ऐसे लोग जिन्होंने बहुत कुछ किया है, देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है, उन्हें आज ट्रस्ट की ओर से अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है. यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है. राइजिंग राजस्थान को लेकर जर्मनी विजिट पर दीया कुमारी ने कहा कि बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है. मीटिंग आयोजित हुई. कई एमओयू हुए। राजस्थान के लिए बहुत सारी अपॉर्चुनिटी है. इससे पहले किसी मुख्यमंत्री ने इस तरह के प्रयास नहीं किए थे. हम लोग पूरा वातावरण बना रहे हैं. बिजनेस के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, जिससे प्रदेश में निवेश बढ़ेंगे. ज्यादा से ज्यादा बिजनेस एस्टेब्लिश होगा, तो ज्यादा से ज्यादा जॉब युवाओं को मिलेगी. प्रदेश में उपचुनाव को लेकर दीया कुमारी ने कहा कि सभी सातों सीट पर भारतीय जनता पार्टी जीतेगी.

दीया कुमारी, डिप्टी सीएम (ETV Bharat Jaipur)

महाराजा सवाई मान सिंह (एमएसएमएस) द्वितीय म्यूजियम ट्रस्ट की ओर से पुरस्कार मानवता की सेवा, हेरिटेज संरक्षण, चिकित्सा विज्ञान, परम्परागत शिल्प के क्षेत्र सहित 25 विभिन्न श्रेणियों में प्रदान किए गए. इन पुरस्कारों के तहत 31,000 रुपये नकद, शॉल, एक गंगा जली, प्रशस्ति पत्र और श्रीफल प्रदान किया गया. इस वर्ष पहली बार पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार महानिदेशक मुग्धा सिन्हा की ओर से 'द कल्चरल कॉन्टिनमः फ्रॉम बीइंग टू बिलॉन्डिंग' विषय पर कीनोट एड्रेस भी दिया गया. उन्हें 'संस्कृति के क्षेत्र में अग्रणी कार्य के लिए 'राजा काकिल देव अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया.

पढ़ें : Rajasthan: प्रशानिक बेड़े में फिर हुआ बदलाव, 28 RAS अधिकारियों के हुए तबादले

इस अवसर पर मुग्धा सिन्हा ने कहा "यह सम्मान भारतीय प्रशासनिक सेवा में मेरी सिलवर जुबली पूर्ण होने के अवसर पर दिया गया है. साथ ही यह सम्मान सार्वजनिक सेवा में उत्कृष्टता की संस्कृति बनाने के लिए प्रयास जारी रखने के मेरे संकल्प को मजबूत करता है." उन्होंने 1999 में सिविल सेवक बनने की अपनी यात्रा पर प्रकाश डाला, जो एक माइलस्टोन वर्ष था, क्योंकि यह मिलेनियल ट्रांजिशन का समय भी था. इसके बाद 17 राजपूताना राइफल्स (सवाई मान गार्ड्स) के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल देब चंदन दास और सूबेदार मेजर गुरदयाल सिंह ने बटालियन की ओर से एक ऑपरेशन के बाद 'लेदी गली' पर कब्जे की एक पेंटिंग भेंट की.

समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए यह पुरस्कार प्रदान किए गए. राजा दूल्हा राय अवॉर्ड-उत्कृष्ट सामाजिक सेवाओं के लिए (मुस्कान फाउंडेशन), राजा काकिल देव अवॉर्ड संस्कृति के क्षेत्र में अग्रणी कार्य के लिए (मुग्धा सिन्हा), राजा पजवन देव अवॉर्ड-मेडिसिन के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए (डॉ. एम.एल. स्वर्णकार), राजा भगवंत दास अवॉर्ड जयपुर के पारंपरिक शिल्प के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए (गुलरुख सुल्ताना), राजा मान सिंह प्रथम अवॉर्ड बहादुरी के लिए (राइफलमैन मोहित राठौड़, मरणोपरांत), मिर्जा राजा जय सिंह प्रथम अवॉर्ड-सशस्त्र बलों में विशिष्ट सेवा के लिए (मेजर जनरल अनुज माथुर, वीएसएम), मिर्जा राजा राम सिंह प्रथम अवॉर्ड-पारिस्थितिकी संतुलन एवं पर्यावरण में सुधार के लिए (डॉ. राजेंद्र सिंह), महाराजा विशन सिंह अवॉर्ड-ट्रैवल एवं टूरिज्म विकास में उल्लेखनीय कार्य के लिए (बैनयन टूर्स), महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय अवॉर्ड एस्ट्रोनॉमी और संबंधित विज्ञान के क्षेत्र में संदीप भट्टाचार्य), महाराजा सवाई ईश्वरी सिंह अवॉर्ड-पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए श्रीकांत त्रिपाठी), महाराजा सवाई माधो सिंह प्रथम अवॉर्ड-समाज सेवा और परोपकार के लिए (डीबी गुप्ता), महाराजा सवाई प्रताप सिंह अवॉर्ड-साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए अंकुर मिश्रा), महाराजा सवाई जगत सिंह अवॉर्ड आर्ट, पेंटिंग और स्कल्पचर के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए (तरुण राज पंचाल), एचएच महाराजा सवाई राम सिंह द्वितीय अवॉर्ड-फोटोग्राफी के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए (टीकम चंद), एचएच महाराजा सवाई माधो सिंह द्वितीय अवॉर्ड-थियेटर, फिल्म और टेलीविजन क्षेत्र में (सुब्बैया नल्लामुथु) को महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया.

एचएच महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय अवॉर्ड-खेल में उत्कृष्टता के लिए (मोना अग्रवाल), एचएच महारानी मरूधर कंवर अवॉर्ड - एमएसएमएस द्वितीय म्यूजियम ट्रस्ट और जेपीसीटी में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए (गुलाब सिंह), एचएच महारानी किशोर कंवर अवॉर्ड - परफॉर्मिंग आर्ट के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए (दिलीप भट्ट), एचएच राजमाता गायत्री देवी अवॉर्ड - महिला उत्कृष्टता के लिए (सुनीता शेखावत), एचएच महाराजा सवाई भवानी सिंह अवॉर्ड - व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए (संजय अग्रवाल), एचएच राजमाता पद्मिनी देवी अवॉर्ड - राज परिवार के प्रति वफादारी और उत्कृष्ट अनुशासित सेवाएं प्रदान करने के लिए (महेंद्र सिंह राजावत), प्रिंसेस दीया कुमारी अवॉर्ड - किसी भी क्षेत्र में अचीवर (मिताली सोनी), एचएच महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह अवॉर्ड - हेरिटेज और आर्किटेक्चर के संरक्षण में उत्कृष्टता के लिए (ए. विजया), प्रिंसेस गौरवी कुमारी अवॉर्ड - किसी व्यक्ति या संस्थान द्वारा सोशल इम्पेक्ट के लिये उल्लेखनीय स्टार्ट-अप, नवाचार या आविष्कार की शुरुआत के लिए (रजत अग्रवाल) और एचएच महाराजा लक्ष्यराज प्रकाश ऑफ सिरमौर अवॉर्ड- किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए (सहस्रांश सिंह) को प्रदान किया गया.

जयपुर: हिज हाइनेस ब्रिगेडियर महाराजा सवाई भवानी सिंह, एमवीसी ऑफ जयपुर की जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार देर शाम को सिटी पैलेस में 'सवाई जयपुर अवॉर्ड्स 2024' का आयोजन किया गया. उप मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज परिवार की सदस्या दीया कुमारी, एमएसएमएस द्वितीय संग्रहालय के चेयरमैन महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह, प्रिंसेस गौरवी कुमारी अवार्ड दिए. सर्वप्रथम आराध्य देव गोविंद देवजी की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित किया गया. इसके बाद महाराजा सवाई भवानी सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. 25 विभिन्न श्रेणियों में प्रतिष्ठित 'सवाई जयपुर अवॉर्ड्स' दिए गए. कार्यक्रम में धर्म गुरुओं ने भी शिरकत की.

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान के ऐसे लोग जिन्होंने बहुत कुछ किया है, देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है, उन्हें आज ट्रस्ट की ओर से अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है. यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है. राइजिंग राजस्थान को लेकर जर्मनी विजिट पर दीया कुमारी ने कहा कि बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है. मीटिंग आयोजित हुई. कई एमओयू हुए। राजस्थान के लिए बहुत सारी अपॉर्चुनिटी है. इससे पहले किसी मुख्यमंत्री ने इस तरह के प्रयास नहीं किए थे. हम लोग पूरा वातावरण बना रहे हैं. बिजनेस के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, जिससे प्रदेश में निवेश बढ़ेंगे. ज्यादा से ज्यादा बिजनेस एस्टेब्लिश होगा, तो ज्यादा से ज्यादा जॉब युवाओं को मिलेगी. प्रदेश में उपचुनाव को लेकर दीया कुमारी ने कहा कि सभी सातों सीट पर भारतीय जनता पार्टी जीतेगी.

दीया कुमारी, डिप्टी सीएम (ETV Bharat Jaipur)

महाराजा सवाई मान सिंह (एमएसएमएस) द्वितीय म्यूजियम ट्रस्ट की ओर से पुरस्कार मानवता की सेवा, हेरिटेज संरक्षण, चिकित्सा विज्ञान, परम्परागत शिल्प के क्षेत्र सहित 25 विभिन्न श्रेणियों में प्रदान किए गए. इन पुरस्कारों के तहत 31,000 रुपये नकद, शॉल, एक गंगा जली, प्रशस्ति पत्र और श्रीफल प्रदान किया गया. इस वर्ष पहली बार पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार महानिदेशक मुग्धा सिन्हा की ओर से 'द कल्चरल कॉन्टिनमः फ्रॉम बीइंग टू बिलॉन्डिंग' विषय पर कीनोट एड्रेस भी दिया गया. उन्हें 'संस्कृति के क्षेत्र में अग्रणी कार्य के लिए 'राजा काकिल देव अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया.

पढ़ें : Rajasthan: प्रशानिक बेड़े में फिर हुआ बदलाव, 28 RAS अधिकारियों के हुए तबादले

इस अवसर पर मुग्धा सिन्हा ने कहा "यह सम्मान भारतीय प्रशासनिक सेवा में मेरी सिलवर जुबली पूर्ण होने के अवसर पर दिया गया है. साथ ही यह सम्मान सार्वजनिक सेवा में उत्कृष्टता की संस्कृति बनाने के लिए प्रयास जारी रखने के मेरे संकल्प को मजबूत करता है." उन्होंने 1999 में सिविल सेवक बनने की अपनी यात्रा पर प्रकाश डाला, जो एक माइलस्टोन वर्ष था, क्योंकि यह मिलेनियल ट्रांजिशन का समय भी था. इसके बाद 17 राजपूताना राइफल्स (सवाई मान गार्ड्स) के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल देब चंदन दास और सूबेदार मेजर गुरदयाल सिंह ने बटालियन की ओर से एक ऑपरेशन के बाद 'लेदी गली' पर कब्जे की एक पेंटिंग भेंट की.

समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए यह पुरस्कार प्रदान किए गए. राजा दूल्हा राय अवॉर्ड-उत्कृष्ट सामाजिक सेवाओं के लिए (मुस्कान फाउंडेशन), राजा काकिल देव अवॉर्ड संस्कृति के क्षेत्र में अग्रणी कार्य के लिए (मुग्धा सिन्हा), राजा पजवन देव अवॉर्ड-मेडिसिन के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए (डॉ. एम.एल. स्वर्णकार), राजा भगवंत दास अवॉर्ड जयपुर के पारंपरिक शिल्प के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए (गुलरुख सुल्ताना), राजा मान सिंह प्रथम अवॉर्ड बहादुरी के लिए (राइफलमैन मोहित राठौड़, मरणोपरांत), मिर्जा राजा जय सिंह प्रथम अवॉर्ड-सशस्त्र बलों में विशिष्ट सेवा के लिए (मेजर जनरल अनुज माथुर, वीएसएम), मिर्जा राजा राम सिंह प्रथम अवॉर्ड-पारिस्थितिकी संतुलन एवं पर्यावरण में सुधार के लिए (डॉ. राजेंद्र सिंह), महाराजा विशन सिंह अवॉर्ड-ट्रैवल एवं टूरिज्म विकास में उल्लेखनीय कार्य के लिए (बैनयन टूर्स), महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय अवॉर्ड एस्ट्रोनॉमी और संबंधित विज्ञान के क्षेत्र में संदीप भट्टाचार्य), महाराजा सवाई ईश्वरी सिंह अवॉर्ड-पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए श्रीकांत त्रिपाठी), महाराजा सवाई माधो सिंह प्रथम अवॉर्ड-समाज सेवा और परोपकार के लिए (डीबी गुप्ता), महाराजा सवाई प्रताप सिंह अवॉर्ड-साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए अंकुर मिश्रा), महाराजा सवाई जगत सिंह अवॉर्ड आर्ट, पेंटिंग और स्कल्पचर के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए (तरुण राज पंचाल), एचएच महाराजा सवाई राम सिंह द्वितीय अवॉर्ड-फोटोग्राफी के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए (टीकम चंद), एचएच महाराजा सवाई माधो सिंह द्वितीय अवॉर्ड-थियेटर, फिल्म और टेलीविजन क्षेत्र में (सुब्बैया नल्लामुथु) को महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया.

एचएच महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय अवॉर्ड-खेल में उत्कृष्टता के लिए (मोना अग्रवाल), एचएच महारानी मरूधर कंवर अवॉर्ड - एमएसएमएस द्वितीय म्यूजियम ट्रस्ट और जेपीसीटी में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए (गुलाब सिंह), एचएच महारानी किशोर कंवर अवॉर्ड - परफॉर्मिंग आर्ट के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए (दिलीप भट्ट), एचएच राजमाता गायत्री देवी अवॉर्ड - महिला उत्कृष्टता के लिए (सुनीता शेखावत), एचएच महाराजा सवाई भवानी सिंह अवॉर्ड - व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए (संजय अग्रवाल), एचएच राजमाता पद्मिनी देवी अवॉर्ड - राज परिवार के प्रति वफादारी और उत्कृष्ट अनुशासित सेवाएं प्रदान करने के लिए (महेंद्र सिंह राजावत), प्रिंसेस दीया कुमारी अवॉर्ड - किसी भी क्षेत्र में अचीवर (मिताली सोनी), एचएच महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह अवॉर्ड - हेरिटेज और आर्किटेक्चर के संरक्षण में उत्कृष्टता के लिए (ए. विजया), प्रिंसेस गौरवी कुमारी अवॉर्ड - किसी व्यक्ति या संस्थान द्वारा सोशल इम्पेक्ट के लिये उल्लेखनीय स्टार्ट-अप, नवाचार या आविष्कार की शुरुआत के लिए (रजत अग्रवाल) और एचएच महाराजा लक्ष्यराज प्रकाश ऑफ सिरमौर अवॉर्ड- किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए (सहस्रांश सिंह) को प्रदान किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.