ETV Bharat / state

बीरेंद्र सिंह का बीजेपी पर हमला, बोले- धर्म की राजनीति करना बीजेपी का एजेंडा, हुड्डा पर भी कह दी बड़ी बात - Birendra Singh on BJP

पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी के साथ दस साल तक रहकर महसूस किया कि वो केवल धर्म के नाम पर राजनीतिक करते हैं. यही बीजेपी का एजेंडा है. साथ ही कहा कि हुड्डा कोई देवानंद नहीं है. पार्टी में सभी नेताओं को जरुरत होती है. किसी एक नेता से बात नहीं बनती.

Birendra Singh on BJP
Birendra Singh on BJP (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 29, 2024, 1:19 PM IST

जींद: मध्य उत्तरी हरियाणा विकास संगठन के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की. उन्होंने कहा कि बीजेपी धर्माधता और जातिवाद को बढ़ावा देकर इसी की राजनीति करती है. वह दस साल बीजेपी मे रहे. इस दौरान उन्होंने महसूस किया कि बीजेपी केवल धर्म और जाति की राजनीति करती है. यही बीजेपी का एजेंडा भी है.

'देवानंद नहीं है हुड्डा': वहीं, कांग्रेस पार्टी में भूपेंद्र हुड्डा के हीरो होने के सवाल पर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि हुड्डा देवानंदर नहीं है. कांग्रेस पार्टी में ठीक उसी तरह से 11 हीरो हैं. जिस तरह विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम में 11 खिलाड़ी हीरो होते हैं. किसी एक नेता से बात नहीं बनती. उनका प्रयास रहेगा कि कांग्रेस के सभी नेताओं को एक साथ लेकर रास्ते पर लाएं. इसका मतलब ये भी नहीं है कि सभी नेता एक साथ मंच पर हो. इससे ज्यादा जरूरी है कि सभी नेता मिलकर हरियाणा की जनता के सपनों को पूरा करें और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरे.

बीजेपी को हराना चाहती है जनता: कांग्रेस नेता बीरेंद्र सिंह ने कहा कि 70 फीसदी मतदाता बीजेपी को हराना चाहते हैं. कांग्रेस किस तरीके से इस 70 फीसदी जनता को अपने पीछे मजबूती से लामबंद करती है. ये कांग्रेस पार्टी पर निर्भर करता है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में आज कांग्रेस-बीजेपी के अलावा दूसरी कोई पार्टी नहीं आती है. प्रदेश के 70 फीसदी मतदाता कांग्रेस के साथ हैं और बीजेपी को सत्ता से बाहर करना चाहते हैं.

जींद: मध्य उत्तरी हरियाणा विकास संगठन के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की. उन्होंने कहा कि बीजेपी धर्माधता और जातिवाद को बढ़ावा देकर इसी की राजनीति करती है. वह दस साल बीजेपी मे रहे. इस दौरान उन्होंने महसूस किया कि बीजेपी केवल धर्म और जाति की राजनीति करती है. यही बीजेपी का एजेंडा भी है.

'देवानंद नहीं है हुड्डा': वहीं, कांग्रेस पार्टी में भूपेंद्र हुड्डा के हीरो होने के सवाल पर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि हुड्डा देवानंदर नहीं है. कांग्रेस पार्टी में ठीक उसी तरह से 11 हीरो हैं. जिस तरह विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम में 11 खिलाड़ी हीरो होते हैं. किसी एक नेता से बात नहीं बनती. उनका प्रयास रहेगा कि कांग्रेस के सभी नेताओं को एक साथ लेकर रास्ते पर लाएं. इसका मतलब ये भी नहीं है कि सभी नेता एक साथ मंच पर हो. इससे ज्यादा जरूरी है कि सभी नेता मिलकर हरियाणा की जनता के सपनों को पूरा करें और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरे.

बीजेपी को हराना चाहती है जनता: कांग्रेस नेता बीरेंद्र सिंह ने कहा कि 70 फीसदी मतदाता बीजेपी को हराना चाहते हैं. कांग्रेस किस तरीके से इस 70 फीसदी जनता को अपने पीछे मजबूती से लामबंद करती है. ये कांग्रेस पार्टी पर निर्भर करता है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में आज कांग्रेस-बीजेपी के अलावा दूसरी कोई पार्टी नहीं आती है. प्रदेश के 70 फीसदी मतदाता कांग्रेस के साथ हैं और बीजेपी को सत्ता से बाहर करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में महागठबंधन, 9 राजनीतिक दल एक साथ लड़ेंगे हरियाणा विधानसभा चुनाव - political party Alliance in Haryana

ये भी पढ़ें: बीजेपी पर हुड्डा का निशाना, बोले- 'बीजेपी 9 बार कर चुकी हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन, लेकिन उड़ान नहीं हुई शुरू' - Bhupinder Hooda on Hisar Airport

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.