ETV Bharat / state

पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह की घर वापसी, दिल्ली में पत्नी प्रेमलता के साथ ज्वाइन की कांग्रेस - Birendra Singh - BIRENDRA SINGH

Birendra Singh joined Congress: पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह और उनकी पत्नी प्रेमलता ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है. दोनों को दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने पटका पहनाकर स्वागत किया.

BIRENDRA SINGH JOINED CONGRESS
BIRENDRA SINGH JOINED CONGRESS
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 9, 2024, 1:52 PM IST

Updated : Apr 9, 2024, 3:10 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: बीरेंद्र सिंह मंगलवार को पत्नी प्रेमलता के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए. दिल्ली में उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने उन्हें पटका पहनाया. बता दें कि उनके बेटे बृजेंद्र सिंह पहले ही कांग्रेस ज्वाइन कर चुके हैं. चौधरी बीरेंद्र सिंह का नाम हरियाणा के कद्दावर नेताओं में शुमार है. वो किसानों के मसीहा कहे जाने वाले दीनबंधु सर छोटू राम के नाती हैं.

2014 में हुए थे बीजेपी में शामिल: 1972 में कांग्रेस में आने के बाद से ही वो कई दशकों तक कांग्रेस में ही रहे. फिर साल 2014 में वो बीजेपी में शामिल हो गए थे और उन्हें मोदी सरकार में इस्पात मंत्रालय का जिम्मा मिला था. साल 2019 में बीजेपी ने उनके बेटे बृजेंद्र सिंह को हिसार लोकसभा सीट से टिकट दिया. बृजेंद्र सिंह 3 लाख से ज्यादा वोटों के साथ जीतकर सांसद बने. अब पूरा परिवार कांग्रेस में शामिल हो चुका है. जिसका फायदा कांग्रेस को मिल सकता है.

बांगर बेल्ट में मजबूत पकड़: बीरेंद्र सिंह का जींद और हिसार में बड़ा जनाधार है. इस इलाके को बांगर बेल्ट के नाम से भी जाना जाता है. जींद की उचाना सीट से 5 बार विधायक, दो बार राज्यसभा सांसद और एक बार लोकसभा सांसद रह चुके बीरेंद्र सिंह 43 साल तक कांग्रेस में रहे. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने उनके मतभेद हो गए थे. जिसके बाद वो बीजेपी में शामिल हो गए थे. बीरेंद्र सिंह के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को इसका फायदा हो सकता है. जींद, हिसार, फतेहाबाद में उनकी अच्छी पकड़ है. लिहाजा कांग्रेस को इन इलाकों में मजबूती मिल सकती है.

ये भी पढ़ें- बीरेंद्र सिंह ने बता दी तारीख, इस 'शुभ दिन' पर बीजेपी छोड़ करेंगे कांग्रेस में घर वापसी - Loksabha Election 2024

ये भी पढ़ें- पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने 2 मौजूदा विधायकों को कांग्रेस जॉइन कराने का किया दावा, बोले- 'बीजेपी पर ये तीन मुद्दे पड़ेंगे भारी' - Birender Singh on Congress joining

नई दिल्ली/चंडीगढ़: बीरेंद्र सिंह मंगलवार को पत्नी प्रेमलता के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए. दिल्ली में उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने उन्हें पटका पहनाया. बता दें कि उनके बेटे बृजेंद्र सिंह पहले ही कांग्रेस ज्वाइन कर चुके हैं. चौधरी बीरेंद्र सिंह का नाम हरियाणा के कद्दावर नेताओं में शुमार है. वो किसानों के मसीहा कहे जाने वाले दीनबंधु सर छोटू राम के नाती हैं.

2014 में हुए थे बीजेपी में शामिल: 1972 में कांग्रेस में आने के बाद से ही वो कई दशकों तक कांग्रेस में ही रहे. फिर साल 2014 में वो बीजेपी में शामिल हो गए थे और उन्हें मोदी सरकार में इस्पात मंत्रालय का जिम्मा मिला था. साल 2019 में बीजेपी ने उनके बेटे बृजेंद्र सिंह को हिसार लोकसभा सीट से टिकट दिया. बृजेंद्र सिंह 3 लाख से ज्यादा वोटों के साथ जीतकर सांसद बने. अब पूरा परिवार कांग्रेस में शामिल हो चुका है. जिसका फायदा कांग्रेस को मिल सकता है.

बांगर बेल्ट में मजबूत पकड़: बीरेंद्र सिंह का जींद और हिसार में बड़ा जनाधार है. इस इलाके को बांगर बेल्ट के नाम से भी जाना जाता है. जींद की उचाना सीट से 5 बार विधायक, दो बार राज्यसभा सांसद और एक बार लोकसभा सांसद रह चुके बीरेंद्र सिंह 43 साल तक कांग्रेस में रहे. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने उनके मतभेद हो गए थे. जिसके बाद वो बीजेपी में शामिल हो गए थे. बीरेंद्र सिंह के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को इसका फायदा हो सकता है. जींद, हिसार, फतेहाबाद में उनकी अच्छी पकड़ है. लिहाजा कांग्रेस को इन इलाकों में मजबूती मिल सकती है.

ये भी पढ़ें- बीरेंद्र सिंह ने बता दी तारीख, इस 'शुभ दिन' पर बीजेपी छोड़ करेंगे कांग्रेस में घर वापसी - Loksabha Election 2024

ये भी पढ़ें- पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने 2 मौजूदा विधायकों को कांग्रेस जॉइन कराने का किया दावा, बोले- 'बीजेपी पर ये तीन मुद्दे पड़ेंगे भारी' - Birender Singh on Congress joining

Last Updated : Apr 9, 2024, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.