रांची: राजधानी रांची में एक बार फिर बर्ड फ्लू के पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. इस बार भोपाल के ICAR-NISHAD ने भी मृत मुर्गों में H5N1 एवियन इन्फ्लुएंजा वायरस की मौजूदगी की पुष्टि की है. इससे पहले रीजनल डिजीज डाइग्नोस्टिक लेबोरेट्री, कोलकाता ने भी बर्ड फ्लू की पुष्टि की थी.
रामकृष्ण मिशन के फार्म हाउस में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने की जानकारी देते हुए रांची के जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि अब जिला प्रशासन और पशुपालन विभाग मिलकर इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए गाइडलाइन के मुताबिक कदम उठाएगा.
उन्होंने बताया कि रामकृष्ण मिशन द्वारा व्यक्तिगत रूप से बत्तखों और मुर्गियों के कुछ नमूने जांच के लिए कोलकाता भेजे गए थे, जहां से आई रिपोर्ट में एक मुर्गी के नमूने में बर्ड फ्लू वायरस की मौजूदगी की पुष्टि हुई, इसके बाद भोपाल भेजे गए नमूनों में भी जांच पॉजिटिव आई.
इसकी दोबारा पुष्टि होने के बाद अब रामकृष्ण मिशन के फार्म हाउस को सील कर सभी बत्तखों और मुर्गियों को मार दिया जाएगा, अंडे और डक एंड चिकेन फार्म में इस्तेमाल हो रहे फीड को भी नष्ट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि फार्म हाउस में काम करने वाले कर्मचारियों को भी आइसोलेट किया जा रहा है. इस बात की भी जानकारी ली जा रही है कि इस फार्म हाउस से बत्तखें और मुर्गियों को कहां-कहां भेजा गया है.
इस साल अप्रैल के आखिरी सप्ताह में रांची के होटवार स्थित क्षेत्रीय पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू के एच5एन1 वायरस पाए जाने की पुष्टि हुई थी. भोपाल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज डायग्नोस्टिक लैब की जांच रिपोर्ट में एच5एन1 वायरस मिला था. इसके बाद प्रशासन की ओर से त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए बर्ड फ्लू पर काबू पा लिया गया.
मोरहाबादी स्थित रामकृष्ण मिशन के फार्म हाउस में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद इसके एक किलोमीटर के दायरे में पक्षियों की आवाजाही और खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी गई है. सभी बत्तख और पोल्ट्री फार्मों के साथ-साथ 1 से 10 किलोमीटर के दायरे में पक्षियों पर भी निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: बर्ड फ्लू अलर्ट! संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बेहद जरूरी, 21 दिन चिकन-अंडे से परहेज जरूरी - Bird Flu in Ranchi