ETV Bharat / state

बिरनपुर फाइल्स को रोकने की साजिश, एक्टर और डायरेक्टर के काफिले पर हमला ! - Biranpur Files actor vehicle attack

बिरनपुर फाइल्स के एक्टर और डायरेक्टर के काफिले पर बालोद में हमला किया गया. इसकी शिकायत बेरला थाने में की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Biranpur Files actor Pawan Gandhi vehicle attack
बिरनपुर फाइल्स के एक्टर के काफिले पर हमला (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 8, 2024, 5:48 PM IST

बिरनपुर फाइल्स के एक्टर और डायरेक्टर के काफिले पर हमला (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

बालोद: छत्तीसगढ़ की बहुचर्चित बिरनपुर हिंसा पर बिरनपुर फाइल्स नाम की फिल्म बन रही है.बालोद के कलाकारों द्वारा इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है. इस फिल्म में गुंडरदेही के रहने वाले अभिनेता पवन गांधी मुख्य कलाकार की भूमिका में हैं. वह ईश्वर साहू की भूमिका निभाएंगे. इस बीच बुधवार को फिल्म के कलाकार पवन गांधी और निर्माता हेमलाल चतुर्वेदी की कार पर हमला हुआ है. यह हमला रायपुर से बेमेतरा जाते वक्त हुआ. ऐसे में माना जा रहा है कि कुछ लोग नहीं चाहते कि ये फिल्म बने.

रायपुर से बेमेतरा जाते वक्त हुआ हमला: इस बारे में कलाकार पवन गांधी ने जानकारी दी कि हम प्रेस वार्ता में शामिल होने जा रहे थे. हसदा में रुके हुए थे, तभी दोपहिया सवार लोग आए और हमारी गाड़ी पर पथराव किया. हमें बिरनपुर फाइल्स को रिलीज ना करने की धमकी दी थी. इसके बाद फिल्म निर्माता और अभिनेता ने संबंधित बेरला थाने में पूरी घटना की जानकारी दी और शिकायत दर्ज कराई.

कई पहलू आएंगे सामने: बालोद जिले के पवन गांधी इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं. पवन गांधी की मानें तो उन्हें कई माध्यमों से धमकियां भी मिल चुकी है. अब उनकी गाड़ी पर हुए हमले से वह डरे हुए हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, "बिरनपुर फाइल्स हमारा ड्रीम प्रोजेक्ट है. हमने सरकार से अनुमति लेकर इस फिल्म को बनाना शुरू किया. मामले में सीबीआई की जांच भी शुरू हो चुकी है. ऐसे में पता नहीं लोग इस फिल्म को लेकर क्या सोच रहे हैं? क्या एक वर्ग विशेष के लोग इस फिल्म को रोकना चाहते हैं? हम इस फिल्म को रिलीज करके रहेंगे. इस घटना को लेकर कई अनसुलझे पहलू हैं, जो जनता के बीच आने चाहिए. हम इस फिल्म में विधायक ईश्वर साहू के संघर्ष को भी दिखाने की पूरी कोशिश करेंगे."

बता दें कि बिरनपुर हिंसा में भुनेश्वर साहू की मौत हो गई थी. भुनेश्वर की मौत के बाद ईश्वर साहू सियासत में आए और मौजूदा समय में साजा से ईश्वर साहू बीजेपी विधायक हैं. इसी हिंसा पर बिरनपुर फाइल्स फिल्म बन रही है.

बिरनपुर हत्याकांड की बरसी पर छलका विधायक ईश्वर साहू का दर्द, सीबीआई की टीम पहुंची बेमेतरा - Biranpur Violence Of Bemetara
बिरनपुर हिंसा की जांच करेगी सीबीआई, कांग्रेस बोली बीजेपी मौत पर करती है राजनीति, झीरम और साधराम कांड की भी हो जांच - Biranpur Violence Of Bemetara
Biranpur Bemetara Violence : बेमेतरा में काबू में हालात, हिंसा में मारे गए युवक का हुआ दशगात्र, बिरनपुर में सुरक्षा सख्त !

बिरनपुर फाइल्स के एक्टर और डायरेक्टर के काफिले पर हमला (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

बालोद: छत्तीसगढ़ की बहुचर्चित बिरनपुर हिंसा पर बिरनपुर फाइल्स नाम की फिल्म बन रही है.बालोद के कलाकारों द्वारा इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है. इस फिल्म में गुंडरदेही के रहने वाले अभिनेता पवन गांधी मुख्य कलाकार की भूमिका में हैं. वह ईश्वर साहू की भूमिका निभाएंगे. इस बीच बुधवार को फिल्म के कलाकार पवन गांधी और निर्माता हेमलाल चतुर्वेदी की कार पर हमला हुआ है. यह हमला रायपुर से बेमेतरा जाते वक्त हुआ. ऐसे में माना जा रहा है कि कुछ लोग नहीं चाहते कि ये फिल्म बने.

रायपुर से बेमेतरा जाते वक्त हुआ हमला: इस बारे में कलाकार पवन गांधी ने जानकारी दी कि हम प्रेस वार्ता में शामिल होने जा रहे थे. हसदा में रुके हुए थे, तभी दोपहिया सवार लोग आए और हमारी गाड़ी पर पथराव किया. हमें बिरनपुर फाइल्स को रिलीज ना करने की धमकी दी थी. इसके बाद फिल्म निर्माता और अभिनेता ने संबंधित बेरला थाने में पूरी घटना की जानकारी दी और शिकायत दर्ज कराई.

कई पहलू आएंगे सामने: बालोद जिले के पवन गांधी इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं. पवन गांधी की मानें तो उन्हें कई माध्यमों से धमकियां भी मिल चुकी है. अब उनकी गाड़ी पर हुए हमले से वह डरे हुए हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, "बिरनपुर फाइल्स हमारा ड्रीम प्रोजेक्ट है. हमने सरकार से अनुमति लेकर इस फिल्म को बनाना शुरू किया. मामले में सीबीआई की जांच भी शुरू हो चुकी है. ऐसे में पता नहीं लोग इस फिल्म को लेकर क्या सोच रहे हैं? क्या एक वर्ग विशेष के लोग इस फिल्म को रोकना चाहते हैं? हम इस फिल्म को रिलीज करके रहेंगे. इस घटना को लेकर कई अनसुलझे पहलू हैं, जो जनता के बीच आने चाहिए. हम इस फिल्म में विधायक ईश्वर साहू के संघर्ष को भी दिखाने की पूरी कोशिश करेंगे."

बता दें कि बिरनपुर हिंसा में भुनेश्वर साहू की मौत हो गई थी. भुनेश्वर की मौत के बाद ईश्वर साहू सियासत में आए और मौजूदा समय में साजा से ईश्वर साहू बीजेपी विधायक हैं. इसी हिंसा पर बिरनपुर फाइल्स फिल्म बन रही है.

बिरनपुर हत्याकांड की बरसी पर छलका विधायक ईश्वर साहू का दर्द, सीबीआई की टीम पहुंची बेमेतरा - Biranpur Violence Of Bemetara
बिरनपुर हिंसा की जांच करेगी सीबीआई, कांग्रेस बोली बीजेपी मौत पर करती है राजनीति, झीरम और साधराम कांड की भी हो जांच - Biranpur Violence Of Bemetara
Biranpur Bemetara Violence : बेमेतरा में काबू में हालात, हिंसा में मारे गए युवक का हुआ दशगात्र, बिरनपुर में सुरक्षा सख्त !
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.