ETV Bharat / state

वीरांगना यश्विनी ढाका ने पूरा किया शहीद पति को दिया वचन, बनीं भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट - Martyr Wife becomes lieutenant

Bipin Rawat Chopper Crash : साल 2021 में तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हादसे में शहीद हुए कुलदीप राव की पत्नी ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर कमीशन प्राप्त किया है. इस मौके पर परिवार में गर्व और भावुक माहौल था.

वीरांगना यश्विनी ढाका
वीरांगना यश्विनी ढाका (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 10, 2024, 9:14 AM IST

सपने को किया साकार (वीडियो ईटीवी भारत झुंझुनूं)

सिंघाना (झुंझुनू) : वीरांगना यश्विनी ढाका ने अपने शहीद पति की शहादत के समय पर दिए गए वचन को पूरा कर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर कमीशन प्राप्त किया है. घरड़ाना खुर्द के शहीद स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव की पत्नी यश्विनी ढाका के लेफ्टिनेंट बनने पर गांव में खुशी का माहौल है. शहीद के पिता सेवानिवृत्त सूबेदार रणधीर सिंह, माता कमला देवी और बहन कमांडेंट अभिता राव ने यश्विनी के कंधों पर बैच लगाए.

शहादत और वचन : शहीद के पिता सेवानिवृत्त सूबेदार रणधीर सिंह के अनुसार 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले सीडीएस (चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य 12 व्यक्तियों के साथ स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव शहीद हो गए थे. इस हादसे के बाद, झुंझुनू के घरड़ाना खुर्द गांव में शोक की लहर दौड़ गई. जब शहीद कुलदीप सिंह राव का पार्थिव देह गांव पहुंची, तो पूरे गांव ने उन्हें सम्मानपूर्वक अंतिम विदाई दी. इस दुखद घटना के दौरान, यश्विनी ढाका ने अपने शहीद पति के बलिदान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. उन्होंने वचन दिया कि वे देश सेवा के इस पवित्र कार्य को पूरा करेंगी और सेना में शामिल होकर अपने पति का सपना पूरा करेंगी.

पढे़ं. कारगिल की विजयगाथा: शहीद भीखाराम की वीरांगना पत्नी बोलीं- देश के लिए अवसर मिले तो वो भी सेना में जाने को तैयार

सपने को किया साकार : यश्विनी ढाका ने अपने वचन को निभाने की दिशा में कठोर परिश्रम किया. उन्होंने एसएसबी (सर्विस सलेक्शन बोर्ड) की 5-दिवसीय परीक्षा और मेडिकल परीक्षा पास की. इसके बाद अक्टूबर 2023 में उन्होंने चेन्नई स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) में 11 महीने की कठिन ट्रेनिंग शुरू की. इस ट्रेनिंग को सफलतापूर्वक पूरा करते हुए, उन्होंने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन प्राप्त किया.

पढ़ें. Bipin Rawat Chopper Crash: झुंझुनू के लाल कुलदीप राव का निधन...राजे, पूनिया और शेखावत ने दी श्रद्धांजलि

परिवार की भावुक प्रतिक्रिया : यश्विनी ढाका की इस उपलब्धि पर शहीद स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव के परिवार में गर्व और भावुक माहौल था. शहीद के पिता सेवानिवृत्त सूबेदार रणधीर सिंह, माता कमला देवी और बहन कमांडेंट अभिता राव ने यश्विनी के कंधों पर बैच लगाए. इस ऐतिहासिक क्षण ने पूरे परिवार को गर्व और संतोष से भर दिया, लेकिन उनकी आंखों में भावुकता भी झलक रही थी.

सपने को किया साकार (वीडियो ईटीवी भारत झुंझुनूं)

सिंघाना (झुंझुनू) : वीरांगना यश्विनी ढाका ने अपने शहीद पति की शहादत के समय पर दिए गए वचन को पूरा कर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर कमीशन प्राप्त किया है. घरड़ाना खुर्द के शहीद स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव की पत्नी यश्विनी ढाका के लेफ्टिनेंट बनने पर गांव में खुशी का माहौल है. शहीद के पिता सेवानिवृत्त सूबेदार रणधीर सिंह, माता कमला देवी और बहन कमांडेंट अभिता राव ने यश्विनी के कंधों पर बैच लगाए.

शहादत और वचन : शहीद के पिता सेवानिवृत्त सूबेदार रणधीर सिंह के अनुसार 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले सीडीएस (चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य 12 व्यक्तियों के साथ स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव शहीद हो गए थे. इस हादसे के बाद, झुंझुनू के घरड़ाना खुर्द गांव में शोक की लहर दौड़ गई. जब शहीद कुलदीप सिंह राव का पार्थिव देह गांव पहुंची, तो पूरे गांव ने उन्हें सम्मानपूर्वक अंतिम विदाई दी. इस दुखद घटना के दौरान, यश्विनी ढाका ने अपने शहीद पति के बलिदान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. उन्होंने वचन दिया कि वे देश सेवा के इस पवित्र कार्य को पूरा करेंगी और सेना में शामिल होकर अपने पति का सपना पूरा करेंगी.

पढे़ं. कारगिल की विजयगाथा: शहीद भीखाराम की वीरांगना पत्नी बोलीं- देश के लिए अवसर मिले तो वो भी सेना में जाने को तैयार

सपने को किया साकार : यश्विनी ढाका ने अपने वचन को निभाने की दिशा में कठोर परिश्रम किया. उन्होंने एसएसबी (सर्विस सलेक्शन बोर्ड) की 5-दिवसीय परीक्षा और मेडिकल परीक्षा पास की. इसके बाद अक्टूबर 2023 में उन्होंने चेन्नई स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) में 11 महीने की कठिन ट्रेनिंग शुरू की. इस ट्रेनिंग को सफलतापूर्वक पूरा करते हुए, उन्होंने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन प्राप्त किया.

पढ़ें. Bipin Rawat Chopper Crash: झुंझुनू के लाल कुलदीप राव का निधन...राजे, पूनिया और शेखावत ने दी श्रद्धांजलि

परिवार की भावुक प्रतिक्रिया : यश्विनी ढाका की इस उपलब्धि पर शहीद स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव के परिवार में गर्व और भावुक माहौल था. शहीद के पिता सेवानिवृत्त सूबेदार रणधीर सिंह, माता कमला देवी और बहन कमांडेंट अभिता राव ने यश्विनी के कंधों पर बैच लगाए. इस ऐतिहासिक क्षण ने पूरे परिवार को गर्व और संतोष से भर दिया, लेकिन उनकी आंखों में भावुकता भी झलक रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.