लखनऊ: बलरामपुर अस्पताल में बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण में लापरवाही सामने आयी है. इसे सामान्य कचरे के साथ फेंका जा रहा है. इससे लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा है. अस्पताल में स्थित नगर निगम के डंपिंग यार्ड में बॉयोमेडिकल वेस्ट पड़े होने से संबंधित वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर सामने आया. हालांकि, अस्पताल प्रशासन दोनों कचरा अलग-अलग भेजे जाने का दावा कर रहा है.
बलरामपुर अस्पताल परिसर स्थित पोस्ट ऑफिस के पास सामान्य कचरे का डपिंग यार्ड बनाया गया है. जबकि बायोमेडिकल वेस्ट अलग जगह पर रखा जाता है. सामान्य कचरे के साथ बॉयामेडिकल वेस्ट भी फेंका जा रहा है. सामान्य कचरे में निडिल, यूरिन बैग, ग्लव्स समेत अन्य बायोमेडिकल वेस्ट फेंका जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि सफाईकर्मी सामान्य कचरे से प्लास्टिक का सामान अलग कर लेते हैं. जिसे कबाड़ी को बेंचा जाता है. बाकी यूरिन बैग समेत अन्य कचरा सामान्य कचरे के साथ नगर निगम की गाड़ी उठाकर ले जा रही है, जबकि दोनों कचरा अलग-अलग होने का नियम है.
इसे भी पढ़े-कोल्ड ड्रिंक समझकर 10 साल की बच्ची ने पी लिया जहरीला पदार्थ, मौत - 10 Year Old Girl Dies Of Poison
इस संबंध में अस्पताल प्रशासन का कहना है, कि सामान्य और बायोमेडिकल वेस्ट अलग-अलग रखे जाने की व्यवस्था है. मामले की जांच कराई जाएगी. जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
अस्पताल में बायोमेडिकल वेस्ट को एकत्रित करने का अलग स्थान सुनिश्चित है. वहीं से कचरे को उठाकर सीधे निस्तारण के लिए भेज दिया जाता है. सामान्य कचरे में यदि इसे फेंका जा रहा है, तो इसकी निगरानी कराने की जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन की है.
यह भी पढ़े-सहारनपुर के सक्षम हॉस्पिटल पर लगा 50 हजार का जुर्माना, जानिए क्यों