देहरादून: उत्तराखंड सरकार आगामी 21 अगस्त से 23 अगस्त तक गैरसैंण स्थित विधानसभा भवन में मानसून सत्र आहूत करने जा रही है. जिस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. विधानसभा सत्र को लेकर जारी की गई अधिसूचना के बाद से ही शासन स्तर पर तैयारी जोरों शोरों से चल रही हैं. इस विधानसभा सत्र के दौरान न सिर्फ अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा, बल्कि तमाम नियमावली, संशोधित नियमावली के साथ ही कई विधेयक भी सदन के पटल पर रखे जाएंगे.
गैरसैंण विधानसभा मानसून सत्र के दौरान तमाम विभागों के वार्षिक रिपोर्ट को भी सदन के पटल पर रखे जाएंगे. संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान किसी नए विधेयक को पारित किए जाने पर चर्चा नहीं की गई है. ऐसे में जो पुराने विधेयक सदन के पटल पर रखे जाने प्रस्तावित हैं, उन्हीं विधेयक को विधानसभा सत्र के दौरान सदन के पटल पर रखा जाएगा.
सदन के पटल पर रखे जाएंगे ये विधेयक और नियमावली
- उत्तराखंड भूतल एवं खनिकर्म खनिज पर्यवेक्षक सेवा नियमावली, 2024
- उत्तराखंड भूतत्व एवं खनिकर्म अधीनस्थ प्राविधिक सेवा नियमावली, 2024
- उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड मिनिस्ट्रियल संवर्गीय पदों पर संविलियन नियमावली, 2024
- उत्तराखंड प्रादेशिक आर्म्ड कान्स्टेबुलरी अधीनस्थ अधिकारी सेवा (संशोधन) नियमावली, 2024
- उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम, 1959 और उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम, 1916 में किए गए संशोधन संबंधित विधेयक
- खेल विश्व विद्यालय की संघीय ढांचा के लिए उत्तराखंड खेल विवि विधेयक, 2024
- उत्तराखंड होम गार्ड कल्याण कोष संशोधन, नियमावली, 2024
- उत्तराखंड लोक एवं निजी संपत्ति क्षति वसूली अध्यादेश, 2024 संबंधित विधेयक
- जेडए-एलआर एक्ट उत्तर प्रदेश जमीदारी विनाश और भूमि अधिनियम, 1950 संशोधन संबंधित विधेय
- उत्तराखंड पर्यटन उद्यमी प्रोत्साहन योजना, 2024 नियमावली को मिली मंजूरी
- उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग में अधिनियम के प्राविधानुसार आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन साल 2020-21 और 2021-22 की रिपोर्ट
- उत्तराखंड वन विकास निगम के साल 2020-21 की वार्षिक रिपोर्ट
- उत्तराखंड सरकारी सेवक ज्येष्ठता (संशोधन) नियमावली, 2002
- उत्तराखंड कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा विभाग (लिपिकवर्गीय) सेवा नियमावली, 2024
- उत्तराखंड पुलिस उप निरीक्षक और निरीक्षक (नागरिक पुलिस/ अभिसूचना) सेवा (संशोधन) नियमावली, 2024
- उत्तराखंड नगर निगम (स्थानो और पदों का आरक्षण एवं आवंटन) नियमावली, 2024 और उत्तराखंड नगर पालिका (स्थानो और पदों का आरक्षण एवं आवंटन) नियमावली, 2024
- नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा को उच्चीकृत कर नगर निगम बनाए जाने संबंधित विधेयक
- नगर पालिका परिषद पिथौरागढ़ को उच्चीकृत कर नगर निगम बनाए जाने संबंधित विधेयक
- भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के विभागीय ढांचे के पुनर्गठन के बाद समूह क एवं ख के पदधारकों के सेवा नियम गठित किए जाने के लिए उत्तराखंड भूतत्व एवं खनिकर्म समूह क एवं ख सेवा नियमावली
ये भी पढ़ें-