ETV Bharat / state

जमीन के लिए मां ने बेटे को उतारा मौत के घाट, अधजले शव की पैंट में मिले मोबाइल नंबर से खुला राज - बिलासपुर में सौतेली मां ने की हत्या

Bilaspur Crime News बिलासपुर में बीते दिनों एक अधजला शव मिला. शव एक जवान युवक का था. युवक की हत्या जमीन के टुकड़े के लिए उसके ही घरवालों ने की.

Bilaspur Woman kills step son
बिलासपुर में जमीन विवाद में हत्या
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 6, 2024, 8:49 AM IST

Updated : Feb 6, 2024, 9:13 AM IST

बिलासपुर में जमीन विवाद में हत्या

बिलासपुर: सिरगिट्टी क्षेत्र में रहने वाले अजय सिंह ठाकुर ने रविवार को पुलिस को फोन किया और बताया कि फदहाखार जंगल में अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव पड़ा हुआ है. थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पहुंचे. शव के सिर में हथियार से चोट पहुंचाने के कारण मौत होने की आशंका पुलिस ने जताई और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. अधजले शव के पेंट के अंदर कागज में एक फोन नंबर लिखा हुआ था इसी नंबर के जरिए बिलासपुर की साइबर सेल पुलिस ने कॉल डीटेल निकाली और पूरे मामले का खुलासा हुआ.

सौतेली मां और भाइयों ने मिलकर की हत्या: शव की पेंट के अंदर जो नंबर मिला वो जांजगीर चांपा का था. बिलासपुर पुलिस की टीम मामले में जांच करते हुए जांजगीर चांपा पहुंची. वहां पूछताछ में पहले अज्ञात शव की पहचान हुई. मृतक का नाम रवि साहू है जो 26 साल का था. जो जांजगीर चांपा के बिर्रा रोड में अपनी सौतेली मां और भाइयों के साथ रहता था. जमीन विवाद को लेकर उसका सौतेली मां और भाइयों से अक्सर विवाद होता था. इसी विवाद के कारण 31 जनवरी को रवि साहू ने सुबह लगभग 8 बजे गुस्से में अपने घर में आग लगा दी. आग लगने से घर का काफी सामान जल गया. इस बात को लेकर दोपहर लगभग 2.30 बजे फिर परिवार में वाद विवाद हुआ. इसके बाद से मृतक घर के आसपास दिखाई नहीं दिया.

जमीन के लिए हत्या: इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने मृतक की सौतेली मां और उसके नाबालिग भाइयों को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की की तो पता चला कि बुधवार 31 जनवरी को दोपहर हुए वाद विवाद में रवि के सौतेले नाबालिग भाई ने लोहे की रॉड से उसके सिर पर जोरदार वार कर दिया था जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी.

किराये की कार में शव को सिरगिट्टी के जंगल में फेंका: रवि के हत्या के बाद सौतेली मां और नाबालिग भाइयों ने शव को ठिकाने लगाने की सोची. जांजगीर के ही रहने वाले ड्राइवर सुनील यादव से संपर्क किया. किराये की कार सीजी 11 बीजे 7961 में शव को रखकर सिरगिट्टी के जंगल लेकर पहुंचे और शव को पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी.

जमीन विवाद को लेकर सौतेली मां ने अपने दो नाबालिग बेटों और ड्राइवर के साथ मिलकर युवक की हत्या की. शव को ठिकाने लगाने कार से जांजगीर से सिरगिट्टी लेकर पहुंचे और शव को आग लगा दी. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. -संतोष यादव, बिलासपुर एसपी

आरोपी हेमलता साहू, सुनील यादव, मृतक के दो नाबालिग भाई को गिरफ्तार कर पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है. पुलिस ने कार बी जब्त कर ली है. आगे की कार्रवाई जारी है.

बलरामपुर में महिला की हत्या का खुलासा, नाबालिग देवर और रिश्तेदार ने पहले मर्डर किया फिर शव के साथ दुष्कर्म किया
बेमेतरा में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, जीजा ने ही कराई थी साले की हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार
सरगुजा में ससुराल से गायब हुआ घरजमाई,पिता ने जताई हत्या की आशंका

बिलासपुर में जमीन विवाद में हत्या

बिलासपुर: सिरगिट्टी क्षेत्र में रहने वाले अजय सिंह ठाकुर ने रविवार को पुलिस को फोन किया और बताया कि फदहाखार जंगल में अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव पड़ा हुआ है. थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पहुंचे. शव के सिर में हथियार से चोट पहुंचाने के कारण मौत होने की आशंका पुलिस ने जताई और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. अधजले शव के पेंट के अंदर कागज में एक फोन नंबर लिखा हुआ था इसी नंबर के जरिए बिलासपुर की साइबर सेल पुलिस ने कॉल डीटेल निकाली और पूरे मामले का खुलासा हुआ.

सौतेली मां और भाइयों ने मिलकर की हत्या: शव की पेंट के अंदर जो नंबर मिला वो जांजगीर चांपा का था. बिलासपुर पुलिस की टीम मामले में जांच करते हुए जांजगीर चांपा पहुंची. वहां पूछताछ में पहले अज्ञात शव की पहचान हुई. मृतक का नाम रवि साहू है जो 26 साल का था. जो जांजगीर चांपा के बिर्रा रोड में अपनी सौतेली मां और भाइयों के साथ रहता था. जमीन विवाद को लेकर उसका सौतेली मां और भाइयों से अक्सर विवाद होता था. इसी विवाद के कारण 31 जनवरी को रवि साहू ने सुबह लगभग 8 बजे गुस्से में अपने घर में आग लगा दी. आग लगने से घर का काफी सामान जल गया. इस बात को लेकर दोपहर लगभग 2.30 बजे फिर परिवार में वाद विवाद हुआ. इसके बाद से मृतक घर के आसपास दिखाई नहीं दिया.

जमीन के लिए हत्या: इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने मृतक की सौतेली मां और उसके नाबालिग भाइयों को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की की तो पता चला कि बुधवार 31 जनवरी को दोपहर हुए वाद विवाद में रवि के सौतेले नाबालिग भाई ने लोहे की रॉड से उसके सिर पर जोरदार वार कर दिया था जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी.

किराये की कार में शव को सिरगिट्टी के जंगल में फेंका: रवि के हत्या के बाद सौतेली मां और नाबालिग भाइयों ने शव को ठिकाने लगाने की सोची. जांजगीर के ही रहने वाले ड्राइवर सुनील यादव से संपर्क किया. किराये की कार सीजी 11 बीजे 7961 में शव को रखकर सिरगिट्टी के जंगल लेकर पहुंचे और शव को पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी.

जमीन विवाद को लेकर सौतेली मां ने अपने दो नाबालिग बेटों और ड्राइवर के साथ मिलकर युवक की हत्या की. शव को ठिकाने लगाने कार से जांजगीर से सिरगिट्टी लेकर पहुंचे और शव को आग लगा दी. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. -संतोष यादव, बिलासपुर एसपी

आरोपी हेमलता साहू, सुनील यादव, मृतक के दो नाबालिग भाई को गिरफ्तार कर पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है. पुलिस ने कार बी जब्त कर ली है. आगे की कार्रवाई जारी है.

बलरामपुर में महिला की हत्या का खुलासा, नाबालिग देवर और रिश्तेदार ने पहले मर्डर किया फिर शव के साथ दुष्कर्म किया
बेमेतरा में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, जीजा ने ही कराई थी साले की हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार
सरगुजा में ससुराल से गायब हुआ घरजमाई,पिता ने जताई हत्या की आशंका
Last Updated : Feb 6, 2024, 9:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.