ETV Bharat / state

महिला आरक्षक सहित तीन सस्पेंड, मूक बधिर दिव्यांग के साथ की थी मारपीट - Bilaspur SP suspends constable

Bilaspur Assaulting, Bilaspur SP बिलासपुर पुलिस ने दिव्यांग से मारपीट करने वाले तीन आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है. सस्पेंड आरक्षक में एक महिला भी है. इन पर दिव्यांग के साथ मारपीट का आरोप लगा था.

BILASPUR SP SUSPENDS CONSTABLE
बिलासपुर आरक्षक सस्पेंड (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 12, 2024, 11:02 AM IST

बिलासपुर: 9 जुलाई को बेलगहना थाना पुलिस ने सटोरियों को पकड़ने आमागोहन गांव के पास एक होटल में दबिश दी. इस ऑपरेशन के दौरान तीन सिपाई होटल में घुसकर वहां के कर्मचारियों को बाहर निकालने लगे. सी दौरान दिव्यांग कर्मचारी समसुद्दीन सुन नहीं पाया और बाहर नहीं निकला. इस पर तीनों सिपाई उस पर भड़क गए और हुज्जतबाजी करते हुए उसे होटल से बाहर निकाला. साथ ही उसके साथ जमकर मारपीट भी की.

दिव्यांग से मारपीट पर गांव वालों ने आरक्षक को बंधक बनाया, एसपी से की शिकायत: दिव्यांग को मारपीट करने से गांव में आक्रोश फैल गया. ग्रामीणों ने तीनों आरक्षको को घेरकर बंधक बना लिया. इसकी सूचना पर थानेदार अपने स्टाफ के सहित गांव पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दिया. जिसके बाद तीनों आरक्षकों को छोड़ा गया. ग्रामीणों ने इस घटना शिकायत एसपी से की. एसपी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरक्षक दामोदर सिंह, नव आरक्षक हेमंत चंद्राकर व महिला आरक्षक कोमल तिवारी को निलंबित कर दिया है.

कोटा एसडीओपी नूपुर उपाध्याय ने बताया कि तीनों आरक्षक दामोदर सिंह, आरक्षक हेमंत चंद्राकर व महिला आरक्षक कोमल तिवारी ने सट्टा खिलाने की सूचना पर दबिश दी गई थी. उस दौरान दिव्यांग मूक-बधिर से झूमाझटकी हो गई. शिकायत पर एसपी ने तीनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया है.

छत्तीसगढ़ के प्राइवेट स्कूल में टीचर का टॉर्चर, बच्चे को बाथरूम ले जाकर पीटा - Bilaspur Teacher Torture
जशपुर के शराबी हॉस्टल वार्डन के खिलाफ एफआईआर दर्ज, नशे में की थी मासूम बच्चों की पिटाई - FIR on Jashpur hostel Superintenden
कवर्धा में साल भर पहले हुई चोरी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, लाखों का कैश और जेवर बरामद

बिलासपुर: 9 जुलाई को बेलगहना थाना पुलिस ने सटोरियों को पकड़ने आमागोहन गांव के पास एक होटल में दबिश दी. इस ऑपरेशन के दौरान तीन सिपाई होटल में घुसकर वहां के कर्मचारियों को बाहर निकालने लगे. सी दौरान दिव्यांग कर्मचारी समसुद्दीन सुन नहीं पाया और बाहर नहीं निकला. इस पर तीनों सिपाई उस पर भड़क गए और हुज्जतबाजी करते हुए उसे होटल से बाहर निकाला. साथ ही उसके साथ जमकर मारपीट भी की.

दिव्यांग से मारपीट पर गांव वालों ने आरक्षक को बंधक बनाया, एसपी से की शिकायत: दिव्यांग को मारपीट करने से गांव में आक्रोश फैल गया. ग्रामीणों ने तीनों आरक्षको को घेरकर बंधक बना लिया. इसकी सूचना पर थानेदार अपने स्टाफ के सहित गांव पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दिया. जिसके बाद तीनों आरक्षकों को छोड़ा गया. ग्रामीणों ने इस घटना शिकायत एसपी से की. एसपी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरक्षक दामोदर सिंह, नव आरक्षक हेमंत चंद्राकर व महिला आरक्षक कोमल तिवारी को निलंबित कर दिया है.

कोटा एसडीओपी नूपुर उपाध्याय ने बताया कि तीनों आरक्षक दामोदर सिंह, आरक्षक हेमंत चंद्राकर व महिला आरक्षक कोमल तिवारी ने सट्टा खिलाने की सूचना पर दबिश दी गई थी. उस दौरान दिव्यांग मूक-बधिर से झूमाझटकी हो गई. शिकायत पर एसपी ने तीनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया है.

छत्तीसगढ़ के प्राइवेट स्कूल में टीचर का टॉर्चर, बच्चे को बाथरूम ले जाकर पीटा - Bilaspur Teacher Torture
जशपुर के शराबी हॉस्टल वार्डन के खिलाफ एफआईआर दर्ज, नशे में की थी मासूम बच्चों की पिटाई - FIR on Jashpur hostel Superintenden
कवर्धा में साल भर पहले हुई चोरी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, लाखों का कैश और जेवर बरामद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.