बिलासपुर: टिकट मिलने की आस लगाए कांग्रेस नेता जगदीश कौशिक का अनशन खत्म हो गया. बिलासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने जूस पिलाकर नेताजी का अनशन खत्म कराया. पिछले दो दिनों से जगदीश कौशिक टिकट की मांग को लेकर अनशन पर थे. कांग्रेस के नेता लगातार कौशिक को अनशन खत्म करने की सलाह दे रहे थे. कौशिक का अनशन कांग्रेस दफ्तर के बाहर ही चल रहा था. कांग्रेस दफ्तर के बाहर चल रहे अनशन का मजा जनता भी ले रही थी और बीजेपी भी.
कांग्रेस नेता का खत्म हुआ अनशन: पार्टी आलाकमान ने बिलासपुर सीट से देवेंद्र यादव को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया. पार्टी की इस घोषणा के बाद बोदरी नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष नाराज हो गए. नाराज कांग्रेस ने नेता पार्टी आलाकमान के फैसले को गलत बताया. पार्टी से फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा. पार्टी ने जब कोई बात नहीं सुनी तो कौशिक धरने पर बैठ गए. कांग्रेस भवन के बाहर चल रहा उनका धरना पार्टी की जमकर किरकिरी करा रहा था. खाना और पीना छोड़ने के चलते नेताजी की तबीयत भी बिगड़ती जा रही थी.
मनाने की हुई कोशिश: कोटा से विधायक अटल श्रीवास्तव और मस्तूरी विधायक ने दिलीप लहरिया ने उनको मनाने की कोशिश की. दोनों नेताओं के काफी समझाने के बाद भी जगदीश कौशिक अपनी मांग पर अड़े रहे. थक हारकर दोनों नेता वहां से लौट गए. दोनों नेताओं ने पार्टी आलाकमान तक बात को पहुंचाया. इसके बाद शुक्रवार को पार्टी आलाकमान के निर्देश पर देवेंद्र यादव पहुंचे. बिलासपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी देवेंद्र यादव के समझाने पर कौशिक ने अपना अनशन तोड़ा.