ETV Bharat / state

बिलासपुर में जूस पीकर मान गए रुठे नेताजी, 50 घंटे में छूटे कांग्रेसियों के पसीने - Jagdish Kaushik fast ends - JAGDISH KAUSHIK FAST ENDS

चुनाव में हर नेता टिकट की उम्मीद लिए दिल में घूमता है. कुछ की मुराद पूरी होती है. कुछ खयाली पुलाव पकाते रह जाते हैं. लेकिन कुछ नेता ऐसे भी होते हैं जो अपनों के पसीने भी छुड़ा देते हैं.

Bilaspur Jagdish Kaushik fast ends
बिलासपुर में जूस पीकर मान गए रुठे नेताजी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 29, 2024, 5:02 PM IST

बिलासपुर में जूस पीकर मान गए रुठे नेताजी

बिलासपुर: टिकट मिलने की आस लगाए कांग्रेस नेता जगदीश कौशिक का अनशन खत्म हो गया. बिलासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने जूस पिलाकर नेताजी का अनशन खत्म कराया. पिछले दो दिनों से जगदीश कौशिक टिकट की मांग को लेकर अनशन पर थे. कांग्रेस के नेता लगातार कौशिक को अनशन खत्म करने की सलाह दे रहे थे. कौशिक का अनशन कांग्रेस दफ्तर के बाहर ही चल रहा था. कांग्रेस दफ्तर के बाहर चल रहे अनशन का मजा जनता भी ले रही थी और बीजेपी भी.

कांग्रेस नेता का खत्म हुआ अनशन: पार्टी आलाकमान ने बिलासपुर सीट से देवेंद्र यादव को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया. पार्टी की इस घोषणा के बाद बोदरी नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष नाराज हो गए. नाराज कांग्रेस ने नेता पार्टी आलाकमान के फैसले को गलत बताया. पार्टी से फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा. पार्टी ने जब कोई बात नहीं सुनी तो कौशिक धरने पर बैठ गए. कांग्रेस भवन के बाहर चल रहा उनका धरना पार्टी की जमकर किरकिरी करा रहा था. खाना और पीना छोड़ने के चलते नेताजी की तबीयत भी बिगड़ती जा रही थी.

बिलासपुर में जूस पीकर मान गए रुठे नेताजी

मनाने की हुई कोशिश: कोटा से विधायक अटल श्रीवास्तव और मस्तूरी विधायक ने दिलीप लहरिया ने उनको मनाने की कोशिश की. दोनों नेताओं के काफी समझाने के बाद भी जगदीश कौशिक अपनी मांग पर अड़े रहे. थक हारकर दोनों नेता वहां से लौट गए. दोनों नेताओं ने पार्टी आलाकमान तक बात को पहुंचाया. इसके बाद शुक्रवार को पार्टी आलाकमान के निर्देश पर देवेंद्र यादव पहुंचे. बिलासपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी देवेंद्र यादव के समझाने पर कौशिक ने अपना अनशन तोड़ा.

लोकसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज जगदीश कौशिक का आमरण अनशन जारी, बिगड़ी तबीयत - Loksabha election 2024
CM Baghel Statement On Anna Hazare: मणिपुर हिंसा पर अन्ना के बयान पर बोले बघेल, कब अनशन पर बैठेंगे अन्ना हजारे?
कोरबा सीट पर चरणदास महंत ने संभाला मोर्चा, कोरिया में पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र - Charandas Mahant Korea Visit

बिलासपुर में जूस पीकर मान गए रुठे नेताजी

बिलासपुर: टिकट मिलने की आस लगाए कांग्रेस नेता जगदीश कौशिक का अनशन खत्म हो गया. बिलासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने जूस पिलाकर नेताजी का अनशन खत्म कराया. पिछले दो दिनों से जगदीश कौशिक टिकट की मांग को लेकर अनशन पर थे. कांग्रेस के नेता लगातार कौशिक को अनशन खत्म करने की सलाह दे रहे थे. कौशिक का अनशन कांग्रेस दफ्तर के बाहर ही चल रहा था. कांग्रेस दफ्तर के बाहर चल रहे अनशन का मजा जनता भी ले रही थी और बीजेपी भी.

कांग्रेस नेता का खत्म हुआ अनशन: पार्टी आलाकमान ने बिलासपुर सीट से देवेंद्र यादव को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया. पार्टी की इस घोषणा के बाद बोदरी नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष नाराज हो गए. नाराज कांग्रेस ने नेता पार्टी आलाकमान के फैसले को गलत बताया. पार्टी से फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा. पार्टी ने जब कोई बात नहीं सुनी तो कौशिक धरने पर बैठ गए. कांग्रेस भवन के बाहर चल रहा उनका धरना पार्टी की जमकर किरकिरी करा रहा था. खाना और पीना छोड़ने के चलते नेताजी की तबीयत भी बिगड़ती जा रही थी.

बिलासपुर में जूस पीकर मान गए रुठे नेताजी

मनाने की हुई कोशिश: कोटा से विधायक अटल श्रीवास्तव और मस्तूरी विधायक ने दिलीप लहरिया ने उनको मनाने की कोशिश की. दोनों नेताओं के काफी समझाने के बाद भी जगदीश कौशिक अपनी मांग पर अड़े रहे. थक हारकर दोनों नेता वहां से लौट गए. दोनों नेताओं ने पार्टी आलाकमान तक बात को पहुंचाया. इसके बाद शुक्रवार को पार्टी आलाकमान के निर्देश पर देवेंद्र यादव पहुंचे. बिलासपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी देवेंद्र यादव के समझाने पर कौशिक ने अपना अनशन तोड़ा.

लोकसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज जगदीश कौशिक का आमरण अनशन जारी, बिगड़ी तबीयत - Loksabha election 2024
CM Baghel Statement On Anna Hazare: मणिपुर हिंसा पर अन्ना के बयान पर बोले बघेल, कब अनशन पर बैठेंगे अन्ना हजारे?
कोरबा सीट पर चरणदास महंत ने संभाला मोर्चा, कोरिया में पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र - Charandas Mahant Korea Visit
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.