बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में SI भर्ती परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. हाईकोर्ट ने एसआई भर्ती परीक्षा के परिणाम जल्द घोषित करने के निर्देश दिए हैं.इसके बाद ऐसी उम्मीद जगी है कि 975 पदों के लिए परिणाम जल्द जारी हो सकते हैं.
15 दिनों में जारी हो सकता है रिजल्ट : हाईकोर्ट ने सरकार को अगले 15 दिनों के भीतर परिणाम घोषित करने के निर्देश दिए हैं. ये मामला अक्टूबर 2021 में निकले 975 पदों के विज्ञापन से जुड़ा हुआ है. जिसके बाद से अभ्यर्थी लगातार परिणाम का इंतजार कर रहे थे.
साल 2018 में एसआई भर्ती का विज्ञापन निकाला था.इसके बाद राज्य सरकार ने 2021 में फिर से पोस्ट बढ़ाकर 975 किया. इसकी प्रक्रिया पूरी हुई.लेकिन रिजल्ट घोषित नहीं हुआ.जिसे लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगी.हाईकोर्ट ने सरकार को 90 दिनों का समय दिया था.लेकिन अब 90 दिनों से ज्यादा समय बीत चुका है. इस पर कोर्ट ने जब दोबारा राज्य सरकार से पूछा तो सरकार ने 10 दिनों के अंदर रिजल्ट जारी करने की बात कही.जिस पर कोर्ट ने 15 दिनों का समय दिया है. कोर्ट ने ये भी कहा कि यदि दिवाली से पहले रिजल्ट घोषित हो जाए तो अच्छा रहेगा- धीरज वानखेड़े, अधिवक्ता हाईकोर्ट
जानिए क्या है मामला: दरअसल, साल 2018 में शुरू हुई एसआई भर्ती प्रक्रिया साल 2024 तक पूर्ण नहीं हो सकी है. 6 साल बाद भी इस भर्ती प्रक्रिया के अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं.अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम को घोषित करने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं.
कोरोना काल से अटका है मामला: पहले कोरोना महामारी की वजह से भर्ती में देरी हुई. इसके बाद साल 2022 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के शासनकाल में जून-जुलाई 2022 में शारीरिक परीक्षा, 29 जनवरी 2023 को प्रारम्भिक परीक्षा आयोजित की गई थी. वहीं 26 मई 2023 से 29 मई 2023 तक मुख्य परीक्षा चली. शारीरिक दक्षता परीक्षा 18 जुलाई 2023 से 30 जुलाई 2023 तक हुई. साक्षात्कार परीक्षा 17 अगस्त 2023 से 8 सितंबर 2023 तक आयोजित की गई. सभी प्रक्रियाएं पूरी हो जाने के बावजूद रिजल्ट अभी तक जारी नहीं किया गया है.
दिवाली से पहले जारी हो सकते हैं रिजल्ट : हाईकोर्ट जस्टिस एन.के. व्यास की सिंगल बेंच ने अब इस पर अपना निर्णय सुनाते हुए सरकार से जल्द से जल्द रिजल्ट जारी करने को कहा है. अब उम्मीद है कि अभ्यर्थियों को दिवाली से पहले बड़ी सौगात मिलेगी.