ETV Bharat / state

बिलासपुर गोलीकांड का मास्टरमाइंड पुरंजन ठाकुर गिरफ्तार, एक अन्य आरोपी को भी पुलिस ने दबोचा, रिमांड पर लेने की तैयारी - Bilaspur Firing Case

Police Arrested Bilaspur firing case mastermind Puranjan Thakur: बिलासपुर पुलिस ने 20 जून को कोर्ट परिसर के बाहर हुए गोलीकांड मामले में मास्टरमाइंड पुरंजन ठाकुर सहित एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पढ़िए पूरी खबर...

बिलासपुर गोलीकांड का मास्टरमाइंड पुरंजन ठाकुर गिरफ्तार
बिलासपुर गोलीकांड का मास्टरमाइंड पुरंजन ठाकुर गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 3:36 PM IST

Updated : Jun 27, 2024, 4:51 PM IST

बिलासपुर गोलीकांड का मास्टरमाइंड पुरंजन ठाकुर गिरफ्तार (ETV Bharat)

बिलासपुर: 20 जून को हिमाचल प्रदेश में हुए बिलासपुर गोलीकांड का मास्टरमाइंड पूर्व कांग्रेस विधायक का बेटा पुरंजन ठाकुर अब पुलिस के गिरफ्त में है. पुलिस ने बिलासपुर कोर्ट परिसर के पास से गोलीकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मामले में एक और आरोपी मल्ली को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दोनों आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. आरोपियों का मेडिकल करवाया जा रहा है. वहीं, मामले में एसपी ने कहा कि आरोपी पुरंजन ठाकुर ने बीते दिन अग्रिम जमानत की याचिका लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था. मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

20 जून को बिलासपुर कोर्ट परिसर के बाहर हुए गोलीकांड का मुख्य आरोपी और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के बेटे पुरंजन ठाकुर को आज (27 जून) सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर किया. मामले में कोर्ट ने आरोपी पुरंजन को सुबह 10 बजे तक आत्मसमर्पण करने को कहा था. इसी के तहत आरोपी आत्मसमर्पण के लिए आज सुबह 9:30 कोर्ट परिसर पहुंचा, लेकिन सरेंडर से पहले ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बिलासपुर गोलीकांड का मास्टरमाइंड पुरंजन के अलावा एक और आरोपी मल्ली भी अभी तक फरार है. मल्ली ने ही पुरंजन को शूटर मुहैया कराया था. बुधवार को पुलिस की अलग-अलग टीमें पूरा दिन मल्ली की तलाश में जुटी रही. आज पुलिस ने मल्ली को भी गिरफ्तार कर लिया है.

बिलासपुर एसपी विवेक चहल ने कहा, "बिलासपुर गोलीकांड का मास्टरमाइंड बंबर ठाकुर के बेटे पुरंजन ठाकुर ने 26 जून को कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दी थी, जिसे कोर्ट में खारिज कर दिया और सरेंडर करने के आदेश दिए. वहीं, आज पुलिस टीम को सूचना मिली कि पुरंजन ठाकुर कोर्ट परिसर के आसपास देखा गया है, जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार करके थाने ले आई. पुलिस मामले में आगे की तफ्तीश कर रही है".

एसपी विवेक चहल ने कहा, "मास्टरमाइंड पुरंजन ठाकुर के अलावा एक और आरोपी मल्ली है, जो पुरंजन ठाकुर को जानता था. इस गोलीकांड की साजिश की उसको भी जानकारी थी. उसके खिलाफ भी काफी एविडेंस सामने आए हैं. मिल्ली को भी आज सुबह पुलिस गिरफ्तार कर थाने लेकर आई है. पुलिस आरोपी मल्ली से भी पूछताछ कर रही है. दोनों आरोपी को मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेने की अपील करेंगे. ताकि मामले की छानबीन पूरी की जा सके और मामले के तह तक जाया जा सके".

ये भी पढ़ें: बिलासपुर गोलीकांड में कब क्या हुआ, क्यों बंबर ठाकुर के बेटे पर लगे गोली चलवाने के आरोप

बिलासपुर गोलीकांड का मास्टरमाइंड पुरंजन ठाकुर गिरफ्तार (ETV Bharat)

बिलासपुर: 20 जून को हिमाचल प्रदेश में हुए बिलासपुर गोलीकांड का मास्टरमाइंड पूर्व कांग्रेस विधायक का बेटा पुरंजन ठाकुर अब पुलिस के गिरफ्त में है. पुलिस ने बिलासपुर कोर्ट परिसर के पास से गोलीकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मामले में एक और आरोपी मल्ली को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दोनों आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. आरोपियों का मेडिकल करवाया जा रहा है. वहीं, मामले में एसपी ने कहा कि आरोपी पुरंजन ठाकुर ने बीते दिन अग्रिम जमानत की याचिका लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था. मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

20 जून को बिलासपुर कोर्ट परिसर के बाहर हुए गोलीकांड का मुख्य आरोपी और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के बेटे पुरंजन ठाकुर को आज (27 जून) सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर किया. मामले में कोर्ट ने आरोपी पुरंजन को सुबह 10 बजे तक आत्मसमर्पण करने को कहा था. इसी के तहत आरोपी आत्मसमर्पण के लिए आज सुबह 9:30 कोर्ट परिसर पहुंचा, लेकिन सरेंडर से पहले ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बिलासपुर गोलीकांड का मास्टरमाइंड पुरंजन के अलावा एक और आरोपी मल्ली भी अभी तक फरार है. मल्ली ने ही पुरंजन को शूटर मुहैया कराया था. बुधवार को पुलिस की अलग-अलग टीमें पूरा दिन मल्ली की तलाश में जुटी रही. आज पुलिस ने मल्ली को भी गिरफ्तार कर लिया है.

बिलासपुर एसपी विवेक चहल ने कहा, "बिलासपुर गोलीकांड का मास्टरमाइंड बंबर ठाकुर के बेटे पुरंजन ठाकुर ने 26 जून को कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दी थी, जिसे कोर्ट में खारिज कर दिया और सरेंडर करने के आदेश दिए. वहीं, आज पुलिस टीम को सूचना मिली कि पुरंजन ठाकुर कोर्ट परिसर के आसपास देखा गया है, जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार करके थाने ले आई. पुलिस मामले में आगे की तफ्तीश कर रही है".

एसपी विवेक चहल ने कहा, "मास्टरमाइंड पुरंजन ठाकुर के अलावा एक और आरोपी मल्ली है, जो पुरंजन ठाकुर को जानता था. इस गोलीकांड की साजिश की उसको भी जानकारी थी. उसके खिलाफ भी काफी एविडेंस सामने आए हैं. मिल्ली को भी आज सुबह पुलिस गिरफ्तार कर थाने लेकर आई है. पुलिस आरोपी मल्ली से भी पूछताछ कर रही है. दोनों आरोपी को मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेने की अपील करेंगे. ताकि मामले की छानबीन पूरी की जा सके और मामले के तह तक जाया जा सके".

ये भी पढ़ें: बिलासपुर गोलीकांड में कब क्या हुआ, क्यों बंबर ठाकुर के बेटे पर लगे गोली चलवाने के आरोप

Last Updated : Jun 27, 2024, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.