ETV Bharat / state

ऑटो ड्राइवर की बेटी किलिमंजारो पर फहराएगी तिरंगा, फोन पर सीएम ने कहा ''बेटा मैं हूं ना'' - BILASPUR MOUNTAINEER NISHA

दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर भारत का तिरंगा लहराएगी बिलासपुर की बेटी निशा. विष्णु देव साय ने कहा ''हम करेंगे आपका सपना पूरा''.

BILASPUR MOUNTAINEER NISHA
हम करेंगे आपका सपना पूरा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 15, 2024, 6:34 PM IST

रायपुर: निशा यादव बिलासपुर में रहती हैं. निशा के पिता ऑटो ड्राइवर हैं. ऑटो चलाकर पूरे परिवार का पेट भरते हैं. निशा एक पर्वतारोही हैं. आर्थिक तंगी के चलते वो अफ्रीका नहीं जा पा रहीं थीं. सीएम को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने खुद फोन कर पर्वतारोही निशा यादव से बात की. सीएम ने कहा ''मैं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बोल रहा हूं.'' क्या आप अफ्रीका की सबसे ऊंची पहाड़ की चोटी किलिमंजारों पर तिरंगा फहराना चाहती हैं. निशा यादव ने कहा कि उसका सपना है भारत का तिरंगा किलिमंजारों पर लहराने का. आर्थिक तंगी के चलते वो आगे का सफर तय नहीं कर पा रही.

पर्वतारोही निशा को सीएम ने किया मदद का भरोसा: निशा ने सीएम को बताया कि उसके पिता ऑटो चलाकर पूरे परिवार का पेट भरते हैं. उनके पिता के पास इतने पैसें नहीं हैं कि वो अफ्रीका के किलिमंजारों तक जा सके. सीएम ने कहा कि आप बिल्कुल भी चिंता मत करिए. आप छत्तीसगढ़ की बेटी हैं. आपका सपना हम पूरा करेंगे. किलिमंजारों जाने की फीस और खर्च आपको सरकार देगी. छत्तीसगढ़ की बेटी भारत का तिरंगा किलिमंजारो में लहराए ये हमारे लिए गौरव की बात है. सीएम ने कहा कि आपकी आर्थिक मदद के लिए सरकार खड़ी है. जब आपको जरुरत होगी हम पूरी व्यवस्था करेंगे. सीएम ने कहा कि आर्थिक तंगी आपकी राह में बाधा नहीं बनेगी ये मैं विश्वास दिलाता हूं.

निशा ने कहा थैंक्यू सीएम सर: सीएम विष्णु देव साय का फोन पर निशा की खुशी का ठिकाना नहीं है. निशा ने बताया कि सीएम का फोन आया तो उसे पहली बार यकीन ही नहीं हुआ. खुद सीएम ने कहा कि आपको जो भी आर्थिक मदद की जरुरत है मुझे बताएं, हम आपकी मदद के लिए तैयार हैं. सीएम विष्णु देव साय ने पर्वतारोही निशा यादव से उनके अबतक के सफर के बारे में पूछा. निशा ने बताया कि वो यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस पर भी चढ़ाई कर चुकी है. माउंड एलब्रुश पर चढ़ने के दौरान उसे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. निशा ने कहा कि पहाड़ की चोटी पर पहुंचकर भारतीय तिरंगा लहराना गर्व से भर देता है.

माउंट एवरेस्ट करना चाहती है फतह: पर्वतारोही निशा यादव ने सीएम को बताया कि वो किलिमंजारों पर विजय हासिल करने के बाद वो माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करना चाहती है. सीएम ने निशा यादव के हौसले को बढ़ाते हुए कहा कि आप अपनी प्रैक्टिस और आगे की यात्रा के लिए तैयारी करिए. छत्तीसगढ़ की सरकार आपकी हर तरह की मदद के लिए तैयार खड़ी है. निशा ने कहा कि आपकी मदद से अब मेरा सपना पूरा होगा. सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ की बेटियों पर हमें गर्व है. मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं.

पर्वतारोही और एथलीट बंशीलाल नेताम का निधन, नेपाल के एचएएमएस अस्पताल में ली अंतिम सांस - Banshilal Netam Passes Away
पर्वतारोही बंशीलाल नेताम का पार्थिव शरीर पहुंचा कांकेर, हादसे में हुई मौत, शोक में डूबा कांकेर - Kanker Mountaineer Banshilal Netam
Success Story: छत्तीसगढ़ के पहले माउंटेन मैन राहुल गुप्ता, मौत की बाजी लगाकर एवरेस्ट किया फतह
Raigarh News : रायगढ़ की बेटी याशी जैन ने फतह किया एवरेस्ट
छत्तीसगढ़ के माउंटेनियर चित्रसेन का एक और कारनामा, 8 साथियों के साथ किया एवरेस्ट फतह

रायपुर: निशा यादव बिलासपुर में रहती हैं. निशा के पिता ऑटो ड्राइवर हैं. ऑटो चलाकर पूरे परिवार का पेट भरते हैं. निशा एक पर्वतारोही हैं. आर्थिक तंगी के चलते वो अफ्रीका नहीं जा पा रहीं थीं. सीएम को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने खुद फोन कर पर्वतारोही निशा यादव से बात की. सीएम ने कहा ''मैं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बोल रहा हूं.'' क्या आप अफ्रीका की सबसे ऊंची पहाड़ की चोटी किलिमंजारों पर तिरंगा फहराना चाहती हैं. निशा यादव ने कहा कि उसका सपना है भारत का तिरंगा किलिमंजारों पर लहराने का. आर्थिक तंगी के चलते वो आगे का सफर तय नहीं कर पा रही.

पर्वतारोही निशा को सीएम ने किया मदद का भरोसा: निशा ने सीएम को बताया कि उसके पिता ऑटो चलाकर पूरे परिवार का पेट भरते हैं. उनके पिता के पास इतने पैसें नहीं हैं कि वो अफ्रीका के किलिमंजारों तक जा सके. सीएम ने कहा कि आप बिल्कुल भी चिंता मत करिए. आप छत्तीसगढ़ की बेटी हैं. आपका सपना हम पूरा करेंगे. किलिमंजारों जाने की फीस और खर्च आपको सरकार देगी. छत्तीसगढ़ की बेटी भारत का तिरंगा किलिमंजारो में लहराए ये हमारे लिए गौरव की बात है. सीएम ने कहा कि आपकी आर्थिक मदद के लिए सरकार खड़ी है. जब आपको जरुरत होगी हम पूरी व्यवस्था करेंगे. सीएम ने कहा कि आर्थिक तंगी आपकी राह में बाधा नहीं बनेगी ये मैं विश्वास दिलाता हूं.

निशा ने कहा थैंक्यू सीएम सर: सीएम विष्णु देव साय का फोन पर निशा की खुशी का ठिकाना नहीं है. निशा ने बताया कि सीएम का फोन आया तो उसे पहली बार यकीन ही नहीं हुआ. खुद सीएम ने कहा कि आपको जो भी आर्थिक मदद की जरुरत है मुझे बताएं, हम आपकी मदद के लिए तैयार हैं. सीएम विष्णु देव साय ने पर्वतारोही निशा यादव से उनके अबतक के सफर के बारे में पूछा. निशा ने बताया कि वो यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस पर भी चढ़ाई कर चुकी है. माउंड एलब्रुश पर चढ़ने के दौरान उसे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. निशा ने कहा कि पहाड़ की चोटी पर पहुंचकर भारतीय तिरंगा लहराना गर्व से भर देता है.

माउंट एवरेस्ट करना चाहती है फतह: पर्वतारोही निशा यादव ने सीएम को बताया कि वो किलिमंजारों पर विजय हासिल करने के बाद वो माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करना चाहती है. सीएम ने निशा यादव के हौसले को बढ़ाते हुए कहा कि आप अपनी प्रैक्टिस और आगे की यात्रा के लिए तैयारी करिए. छत्तीसगढ़ की सरकार आपकी हर तरह की मदद के लिए तैयार खड़ी है. निशा ने कहा कि आपकी मदद से अब मेरा सपना पूरा होगा. सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ की बेटियों पर हमें गर्व है. मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं.

पर्वतारोही और एथलीट बंशीलाल नेताम का निधन, नेपाल के एचएएमएस अस्पताल में ली अंतिम सांस - Banshilal Netam Passes Away
पर्वतारोही बंशीलाल नेताम का पार्थिव शरीर पहुंचा कांकेर, हादसे में हुई मौत, शोक में डूबा कांकेर - Kanker Mountaineer Banshilal Netam
Success Story: छत्तीसगढ़ के पहले माउंटेन मैन राहुल गुप्ता, मौत की बाजी लगाकर एवरेस्ट किया फतह
Raigarh News : रायगढ़ की बेटी याशी जैन ने फतह किया एवरेस्ट
छत्तीसगढ़ के माउंटेनियर चित्रसेन का एक और कारनामा, 8 साथियों के साथ किया एवरेस्ट फतह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.