कोटा. शहर की किशोरपुरा थाना पुलिस ने बाइक चोर गैंग का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक विधि से संघर्षरत बालक को भी निरुद्ध किया गया है. इन तीनों ने मिलकर कोटा शहर में सैकड़ों की संख्या में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. यह बाइक चोरी की वारदातें भी अपने महंगे शौक पूरे करने और हाई प्रोफाइल लाइफ जीने के लिए इन्होंने की थी. यह बाइक को चोरी कर उन्हें अपने दामों पर आगे बेच देते थे. चोरी की बाइक से होने वाली आमदनी से शराब-सिगरेट और महंगे कपड़े-जूते पहनने का काम यह करते थे.
किशोरपुरा थाना अधिकारी रामस्वरूप मीणा ने बताया कि साल 2022 में दशहरे मेले के दौरान फरियादी शंभू दयाल ने एक बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया था. इस मामले में पुलिस ने जांच-पड़ताल जारी रखी थी और तकनीकी अनुसंधान के जरिए आरोपियों तक पुलिस पहुंची है. इस मामले में पुलिस ने मूलतः झालावाड़ जिले के खानपुर के बडगवालिया निवासी 26 वर्षीय महेंद्र कुमार मेघवाल और खानपुर के ही बैसार गांव निवासी 22 वर्षीय विकास मेघवाल को गिरफ्तार किया.
पढ़ें : Bike Thieves Arrested: पुलिस गिरफ्त में 2 बाइक चोर, 24 से अधिक वारदातें करना किया कबूल
दोनों आरोपी वर्तमान में कोटा शहर के उद्योग नगर थाना इलाके के प्रेम नगर में रह रहे थे. इनके साथ एक नाबालिक को भी निरुद्ध किया गया है. आरोपियों के कब्जे से 10 मोटरसाइकिल बरामद की है. यह उन्होंने कोटा शहर के अलग-अलग इलाकों से चुराई थी. इसके बाद इन आरोपियों ने अपने प्रेम नगर सेकंड स्थित घर पर ही इन बाइक को रखा हुआ था. जिन्हें बेचने की फिराक में घूम रहे थे. आरोपी शहर में भीड़ भाड़ वाले बाजार, अस्पताल और नो पार्किंग के स्थान को चिन्हित कर वाहनों की चोरी कर रहे थे. चंद मिनट में ही यह मोटर बाइक को लेकर फरार हो जाते थे.