अलवर: जिले के टहला थाना क्षेत्र स्थित एक रेस्टोरेंट में कुक का काम करने वाले युवक पर बाइक पर सवार तीन युवकों ने फायरिंग की. युवक ने दुकान के अंदर घुसकर अपनी जान बचाई. इस घटना के संबंध में टहला थाना में रिपोर्ट दर्ज गई. इसके बाद पुलिस बदमाशों की जांच में जुट गई.
टहला थाना अधिकारी बृजेश सिंह ने बताया कि 7 अगस्त को एक रेस्टोरेंट फायरिंग की सूचना मिली थी. इस पर मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और साक्ष्य जुटाए. पीड़ित विषणु की रिपोर्ट के आधार पर जांच की जा रही है.
पढ़ें: राजसमंद में फायरिंग से सनसनी,बाल-बाल बचा युवक
रिपोर्ट में बाइक पर तीन सवार व्यक्ति होना बताया गया. इनमें से एक व्यक्ति की पहचान रवि पुत्र गंगाराम प्रजापत निवासी गोवर्धनपुरा बताई गई है. पुलिस की टीम बदमाशों का पता लग रही है, जल्द ही बदमाशों को हिरासत में लिया जाएगा.
रेस्टोरेंट पर खाना बनाने वाले युवक विष्णु (25) ने बताया कि वह लंबे समय से टहला के लाल कोठी के पास श्री श्याम रेस्टोरेंट में खाना बनाने का कार्य करता है. रोजाना की तरह ही वह बुधवार रात करीब 9:45 खाना बनाकर रेस्टोरेंट के बाहर खड़ा था. इसी दौरान सामने से एक बाइक पर तीन युवक आए और मुझ पर फायरिंग की. हालांकि फायरिंग में निशाना चूकने से उसकी जान बच गई. इसके बाद वह भागता हुआ रेस्टोरेंट के अंदर घुस गया. बदमाशों ने पीछे से भी फायरिंग की. फायरिंग से स्थानीय लोगों में डर का माहौल हो गया. लोगों ने जैसे ही घर से बाहर जाकर देखा तो बाइक पर सवार बदमाश मौके से फरार हो गए. इस घटना के संबंध में विष्णु ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पीड़ित की ओर से 8 अगस्त को रिपोर्ट थाने मे दी गई.