लातेहारः जिला मुख्यालय में सोमवार को सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत हो गई. मृतक की पहचान सदर प्रखंड के हेसला गांव निवासी युगल प्रसाद और संतोष प्रसाद के रूप में की गई है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.
जानकारी के अनुसार दोनों भाई लातेहार जिला मुख्यालय के करकट मोहल्ले के पास मटन की दुकान चलाते थे. सोमवार को दुकान बंद करने के बाद मोटरसाइकिल से जा रहे थे. इसी दौरान मुख्य मार्ग पर ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दोनों भाइयों को कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. इधर, घटना के बाद भारी संख्या में लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. वहीं हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक को छोड़कर फरार हो गया. उग्र लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ भी की. साथ ही लोगों ने सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों का कहना था कि ड्राइवर शराब के नशे में ट्रक चला रहा था. इस कारण दुर्घटना हुई है.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया. पुलिस ने ट्रक में तोड़फोड़ कर रहे हैं लोगों को रोका. उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम और वार्ड पार्षद जितेंद्र पाठक घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन लोग ना तो पुलिस की मानने को तैयार थे और ना ही जनप्रतिनिधियों की.
सड़क की दोनों ओर वाहनों की लगी लंबी कतार
वहीं जाम के कारण सड़क की दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. हालांकि छोटी गाड़ियां रूट बदलकर किसी प्रकार अपने गंतव्य को पहुंची, लेकिन बड़ी गाड़ियां जाम में पूरी तरह फंसी रही. वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें-
लातेहार में मोटरसाइकिल को बस ने मारी टक्कर, एक की मौत, दो की हालत गंभीर
लातेहार में सड़क दुर्घटनाः मोटरसाइकिल सवार को ट्रेलर ने मारी टक्कर, तीन की मौत
Road Accident In Latehar: बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर, भाई की मौत, बहन और बहनोई घायल