पटना: राजधानी पटना में बिहार पुलिस के हवलदार से एक पिस्टल और 30 जिंदा कारतूस की छिनतई हुई है. यहां बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने हवलदार से 9 एमएम की एक पिस्तौल व 35 जिन्दा कारतूस छीनकर फरार हो गए. इस घटना के बाद पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं.
हवलदार से पिस्टल की छिनतई: घटना पटना के खगौल थाना क्षेत्र स्थित दानापुर स्टेशन के पास गोलंबर की है. बताया जाता है कि मंगलवार को हवलदार रूप सिंह मीना उधर से गुजर रहे थे, तभी बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनका बैग छीन लिया. पीड़ित हवलदार रूप सिंह मीना के बैग में एक पिस्टल और 35 पीस गोली थी. घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
सिविल कपड़े में था हवलदार: इस संबंध में एसपी दीक्षा ने बताया कि 'पुलिस वाला सिविल कपड़े में था, और उसने पिस्टल बैग में रखी थी. जिस वजह से धोखे में अपराधियों ने उसके बैग को छीन लिया. बैग में एक सर्विस रिवाल्वर और गोलियां थी. बैग में कुछ कपड़े और कागजात भी थे. हवलदार के साथ खगौल थानाक्षेत्र के दानापुर स्टेशन के पास घटना हुई है. इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक सवार अपराधियों की पहचान की जा रही है.'
राजस्थान से वापस लौट रहा था हवलदार: बताया कि पटना पुलिस द्वारा हवलदार को प्राइवेट सिक्योरिटी के लिए नौबतपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के बॉडीगार्ड के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था. हवलदार रूप सिंह मीणा राजस्थान के करौल का रहने वाले हैं और वह अपने घर से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान उनके साथ घटना हुई.
ये भी पढ़ें: पटना में कोढ़ा गैंग का आतंक, रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर से 70 हजार की लूट