ETV Bharat / state

मोतिहारी में मेला देखकर लौट रहे युवक की हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली - Firing In Motihari - FIRING IN MOTIHARI

Murder In Motihari: मोतिहारी में बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. वहीं, युवक के साथ बाइक पर मौजूद साथी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. मृतक के पिता ने युवक के साथ मौजूद साथी पर ही हत्या का आरोप लगाया है.

Murder In Motihari
मोतिहारी में मेला देखकर लौट रहे युवक की मौत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 10, 2024, 1:22 PM IST

मोतिहारीः बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बीती रात बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृत युवक अपने एक साथी के साथ बाइक से मेला देखकर लौट रहा था. उसी दौरान मोतिहारी-कोटवा रोड में हरदिया गांव के नजदीक अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मृतक के साथ मौजूद बाइक पर पप्पू ठाकुर को पकड़ लिया, जिसे बाद में पुलिस को सौंप दिया गया.

मृतक की हुई पहचान: मृतक की पहचान रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र में मंजूराहा न्यू कैलाश नगर के रहने वाले बिनोद पटेल के 35 वर्षीय पुत्र राजीव रंजन के रुप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी टू पिपराकोठी जितेश कुमार पांडेय और मुफ्फसिल थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटना की जांच शुरु कर दी है और हिरासत में लिए गए पप्पू ठाकुर से पूछताछ कर रही है. हालांकि, अब तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.

मेला देखकर दोनों लौट रहे थे: मिली जानकारी के अनुसार, राजीव अपने एक साथी छतौनी थाना क्षेत्र के छोटा बरियारपुर के रहने वाले पप्पू ठाकुर के साथ तुरकौलिया मेला देखने गया था. मेला देखकर दोनो लौट रहे थे. राजीव बाइक चला रहा था और पप्पू ठाकुर पीछे बैठा था. जब वे हरदिया गांव के पास पहुंचे तो पीछे से एक बाइक से आ रहे तीन बदमाशों ने उन्हें रुकने के लिए कहा. ऐसे में बाइक रुकते ही एक बदमाश ने राजीव को गोली मार दी और फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर आस पास के लोग दौड़कर आए और राजीव के साथी पप्पू ठाकुर को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.

भाई को खाना बनाने कहा: मृतक राजीव रंजन के पिता विनोद पटेल सिंचाई विभाग के रिटायर कर्मी है. मृतक के पिता विनोद पटेल ने बताया कि रविवार को तीन बजे वह घर से बाइक लेकर निकला था. लगभग सात बजे उसने अपने चचेरे भाई से फोन पर बात किया और बोला कि खाना बनाओ हम आ रहे हैं. उसके लगभग एक घंटा बाद सूचना मिली कि राजीव को किसी ने गोली मार दिया है. घटना स्थल पर पहुंचा तो देखा कि राजीव का खून से लथपथ शव सड़क पर पड़ा हुआ था और उसके साथ बाइक पर सवार उसके मित्र पप्पू सिंह को ग्रामीणों ने पकड़ रखा था.

"मेरे बेटे राजीव की हत्या में पप्पू ठाकुर का हाथ हैं. बाइक पर गोली चली और मेरे बेटे को गोली लग गई. जबकि पप्पू ठाकुर बिल्कुल सुरक्षित बच गया. ऐसा कैसे हो सकता है, यह भी अपराधियों से मिला हुआ है." - विनोद पटेल, मृतक के पिता

सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा: एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के साथ ही घटना स्थल पर पुलिस टीम पहुंची थी. मृतक के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान कराई जा रही है. हत्या में प्रयुक्त गाड़ी की पहचान कर ली गई है. जल्द ही सभी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना का कारण आपसी रंजिश सामने आया है.

इसे भी पढ़े- गोपालगंज में बाइक लूट की कोशिश, विरोध करने पर बदमाशों ने युवक को मारी गोली - FIRING IN GOPALGANJ

मोतिहारीः बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बीती रात बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृत युवक अपने एक साथी के साथ बाइक से मेला देखकर लौट रहा था. उसी दौरान मोतिहारी-कोटवा रोड में हरदिया गांव के नजदीक अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मृतक के साथ मौजूद बाइक पर पप्पू ठाकुर को पकड़ लिया, जिसे बाद में पुलिस को सौंप दिया गया.

मृतक की हुई पहचान: मृतक की पहचान रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र में मंजूराहा न्यू कैलाश नगर के रहने वाले बिनोद पटेल के 35 वर्षीय पुत्र राजीव रंजन के रुप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी टू पिपराकोठी जितेश कुमार पांडेय और मुफ्फसिल थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटना की जांच शुरु कर दी है और हिरासत में लिए गए पप्पू ठाकुर से पूछताछ कर रही है. हालांकि, अब तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.

मेला देखकर दोनों लौट रहे थे: मिली जानकारी के अनुसार, राजीव अपने एक साथी छतौनी थाना क्षेत्र के छोटा बरियारपुर के रहने वाले पप्पू ठाकुर के साथ तुरकौलिया मेला देखने गया था. मेला देखकर दोनो लौट रहे थे. राजीव बाइक चला रहा था और पप्पू ठाकुर पीछे बैठा था. जब वे हरदिया गांव के पास पहुंचे तो पीछे से एक बाइक से आ रहे तीन बदमाशों ने उन्हें रुकने के लिए कहा. ऐसे में बाइक रुकते ही एक बदमाश ने राजीव को गोली मार दी और फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर आस पास के लोग दौड़कर आए और राजीव के साथी पप्पू ठाकुर को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.

भाई को खाना बनाने कहा: मृतक राजीव रंजन के पिता विनोद पटेल सिंचाई विभाग के रिटायर कर्मी है. मृतक के पिता विनोद पटेल ने बताया कि रविवार को तीन बजे वह घर से बाइक लेकर निकला था. लगभग सात बजे उसने अपने चचेरे भाई से फोन पर बात किया और बोला कि खाना बनाओ हम आ रहे हैं. उसके लगभग एक घंटा बाद सूचना मिली कि राजीव को किसी ने गोली मार दिया है. घटना स्थल पर पहुंचा तो देखा कि राजीव का खून से लथपथ शव सड़क पर पड़ा हुआ था और उसके साथ बाइक पर सवार उसके मित्र पप्पू सिंह को ग्रामीणों ने पकड़ रखा था.

"मेरे बेटे राजीव की हत्या में पप्पू ठाकुर का हाथ हैं. बाइक पर गोली चली और मेरे बेटे को गोली लग गई. जबकि पप्पू ठाकुर बिल्कुल सुरक्षित बच गया. ऐसा कैसे हो सकता है, यह भी अपराधियों से मिला हुआ है." - विनोद पटेल, मृतक के पिता

सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा: एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के साथ ही घटना स्थल पर पुलिस टीम पहुंची थी. मृतक के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान कराई जा रही है. हत्या में प्रयुक्त गाड़ी की पहचान कर ली गई है. जल्द ही सभी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना का कारण आपसी रंजिश सामने आया है.

इसे भी पढ़े- गोपालगंज में बाइक लूट की कोशिश, विरोध करने पर बदमाशों ने युवक को मारी गोली - FIRING IN GOPALGANJ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.