ETV Bharat / state

हिसार में महिला का पर्स छीनकर भागे बाइक सवार, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, जांच में जुटी पुलिस - PURSE SNATCHED HISAR WOMAN

हिसार में दो अलग-अलग जगहों पर महिला का पर्स छीनकर बदमाश भाग गए. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गए.

PURSE SNATCHED HISAR WOMAN
महिला का पर्स ले भागे बदमाश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 6, 2024, 12:55 PM IST

हिसार: हिसार में अलग-अलग क्षेत्रों में महिला का पर्स छीनकर बदमाश भाग निकले. दोनों मामलों में पीड़ित महिला ने शिकायत दर्ज की है. पहली घटना एससी कॉलोनी की है. वहीं, दूसरी घटना कृष्णा नगर की है. फिलहाल पुलिस दोनों घटना की जांच में जुटी हुई है.

ये है पहली घटना: पहली घटना एमसी कॉलोनी की है. यहां पार्लर के बाहर एक महिला खड़ी थी. इस दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश महिला से पर्स छीन कर फरार हो गए. पर्स छिनने वाली महिला और उसकी बेटी दोनों बदमाश के पीछे दौड़ी. हालांकि दोनों फरार हो गए. महिला ने इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज कर दी है. वहीं, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.

हिसार में महिला का पर्स ले भागे बदमाश (ETV Bharat)

ये है दूसरी घटना: वहीं, दूसरी घटना हिसार के कृष्णा नगर की है. शहर के जयदेव नगर में रहने वाली मीनाक्षी शाम को रेलवे स्टेशन से पैदल अपने घर की ओर जा रही थी. ओवरब्रिज को पार करने के बाद मीनाक्षी कृष्णा नगर पहुंची, तो पीछे से बाइक पर सवार दो युवक आए. गली में अंधेरा था. इस दौरान बाइक के पीछे बैठे युवक ने महिला के हाथ से बैग छीन लिया और भाग गए. महिला बाइक सवार को पकड़ने के लिए पीछे दौड़ी और शोर भी मचाया, लेकिन दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए. महिला की मानें तो बैग के अंदर 600 रुपया कैश, ईयर फोन और लंच बॉक्स था. फिलहाल दोनों मामलों में पुलिस जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में महिला को कैब बुक कराना पड़ा महंगा. कैब चालक ने महिला को तमंचा दिखाकर हजारों रुपये लूटे

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर लाखों रुपए की लूट, अमेरिका में रहता है बेटा

हिसार: हिसार में अलग-अलग क्षेत्रों में महिला का पर्स छीनकर बदमाश भाग निकले. दोनों मामलों में पीड़ित महिला ने शिकायत दर्ज की है. पहली घटना एससी कॉलोनी की है. वहीं, दूसरी घटना कृष्णा नगर की है. फिलहाल पुलिस दोनों घटना की जांच में जुटी हुई है.

ये है पहली घटना: पहली घटना एमसी कॉलोनी की है. यहां पार्लर के बाहर एक महिला खड़ी थी. इस दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश महिला से पर्स छीन कर फरार हो गए. पर्स छिनने वाली महिला और उसकी बेटी दोनों बदमाश के पीछे दौड़ी. हालांकि दोनों फरार हो गए. महिला ने इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज कर दी है. वहीं, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.

हिसार में महिला का पर्स ले भागे बदमाश (ETV Bharat)

ये है दूसरी घटना: वहीं, दूसरी घटना हिसार के कृष्णा नगर की है. शहर के जयदेव नगर में रहने वाली मीनाक्षी शाम को रेलवे स्टेशन से पैदल अपने घर की ओर जा रही थी. ओवरब्रिज को पार करने के बाद मीनाक्षी कृष्णा नगर पहुंची, तो पीछे से बाइक पर सवार दो युवक आए. गली में अंधेरा था. इस दौरान बाइक के पीछे बैठे युवक ने महिला के हाथ से बैग छीन लिया और भाग गए. महिला बाइक सवार को पकड़ने के लिए पीछे दौड़ी और शोर भी मचाया, लेकिन दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए. महिला की मानें तो बैग के अंदर 600 रुपया कैश, ईयर फोन और लंच बॉक्स था. फिलहाल दोनों मामलों में पुलिस जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में महिला को कैब बुक कराना पड़ा महंगा. कैब चालक ने महिला को तमंचा दिखाकर हजारों रुपये लूटे

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर लाखों रुपए की लूट, अमेरिका में रहता है बेटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.