ETV Bharat / state

जामताड़ा में सड़क हादसा, वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार की मौत - ROAD ACCIDENT IN JAMTARA

जामताड़ा के मिहिजाम थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवक की मौत हो गई है.

ROAD ACCIDENT IN JAMTARA
अस्पताल के बाहर खड़े परिजन व अन्य (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 17, 2025, 1:56 PM IST

जामताड़ा: जिले में सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवक की मौत हो गई. घटना मिहिजाम थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे ओवरब्रिज के पास घटी है. दोनों युवक मिहिजाम से शाहरडाल अपने गांव आ रहे थे, तभी पीछे से अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई. मृत युवकों का नाम अजय हेंब्रम और मंगल टुडू बताया गया है.

घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से मौके पर दोनों को सदर अस्पताल भेजा गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. इधर घटना की सूचना पाकर मिहिजाम थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए दोनों युवक के शव को पोस्टमार्टम कराने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया. पुलिस घटना को लेकर छानबीन में जुट गई है.

जामताड़ा संवाददाता की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)


अज्ञात वाहन का नहीं चल पाया है कोई सुराग

घटना को किस वाहन द्वारा अंजाम दिया गया इसका पुलिस को अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है. बताया जाता है कि घटना अंजाम देने के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया, जिसका पुलिस पता करने का प्रयास कर रही है. घटना में मारे गए युवक के परिजनों द्वारा बताया गया कि दोनों युवक एक साथ मोटरसाइकिल से मिहिजाम से वापस घर लौट रहे थे, तभी रेलवे ओवरब्रिज के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे दोनों की मौत हो गई. घटना को लेकर पुलिस कैमरे के सामने कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ें- पलामू में दो बाइक की टक्कर में दो की मौत, मकर संक्रांति के मेला गए थे सभी

लातेहार में अनियंत्रित हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर, दादा की मौत, पोता घायल

रामगढ़ में छात्रों से भरा वाहन पलटा, तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत

जामताड़ा: जिले में सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवक की मौत हो गई. घटना मिहिजाम थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे ओवरब्रिज के पास घटी है. दोनों युवक मिहिजाम से शाहरडाल अपने गांव आ रहे थे, तभी पीछे से अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई. मृत युवकों का नाम अजय हेंब्रम और मंगल टुडू बताया गया है.

घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से मौके पर दोनों को सदर अस्पताल भेजा गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. इधर घटना की सूचना पाकर मिहिजाम थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए दोनों युवक के शव को पोस्टमार्टम कराने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया. पुलिस घटना को लेकर छानबीन में जुट गई है.

जामताड़ा संवाददाता की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)


अज्ञात वाहन का नहीं चल पाया है कोई सुराग

घटना को किस वाहन द्वारा अंजाम दिया गया इसका पुलिस को अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है. बताया जाता है कि घटना अंजाम देने के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया, जिसका पुलिस पता करने का प्रयास कर रही है. घटना में मारे गए युवक के परिजनों द्वारा बताया गया कि दोनों युवक एक साथ मोटरसाइकिल से मिहिजाम से वापस घर लौट रहे थे, तभी रेलवे ओवरब्रिज के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे दोनों की मौत हो गई. घटना को लेकर पुलिस कैमरे के सामने कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ें- पलामू में दो बाइक की टक्कर में दो की मौत, मकर संक्रांति के मेला गए थे सभी

लातेहार में अनियंत्रित हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर, दादा की मौत, पोता घायल

रामगढ़ में छात्रों से भरा वाहन पलटा, तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.