ETV Bharat / state

कोटाबाग के फतेहपुर में नाले में बहे बाइक सवार युवक का शव मिला, बाढ़ में तिनके की तरह बही कार - Ramnagar flood incident

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 21, 2024, 10:28 AM IST

Updated : Aug 21, 2024, 1:15 PM IST

Accident during rain flood in Ramnagar मंगलवार देर शाम हुई भारी बारिश ने लोगों की जान आफत में डाल दी. कोटाबाग इलाके में बैगड़ नाले में बाइक सवार तीन युवक बह गए. इनमें से दो को तो बचा लिया गया था. तीसरे का पता नहीं चल पाया था. आज सुबह सर्च ऑपरेशन में युवक का शव मिला है. वहीं फतेहपुर क्षेत्र में एक नाले में कार बह गई. कार सवार लोगों ने बाहर कूदकर अपनी जान बचाई.

Accident during rain flood in Ramnagar
रामनगर में बारिश का कहर (Photo- ETV Bharat)
फतेहपुर में नाले बहे युवक की मौत (Video- ETV Bharat)

रामनगर: कालाढूंगी अंतर्गत चौकी कोटाबाग के फतेहपुर क्षेत्र के बैगड़ नाले में मंगलवार देर शाम एक युवक बह गया था. बाइक में 3 युवक सवार थे. 2 युवकों का कोटाबाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है. वही 1 युवक की तलाश में पुलिस प्रशासन जुटा था. आज सुबह युवक का शव बरामद हो गया है.

नाले में बहे युवक का शव मिला: बता दें कि मंगलवार देर शाम रामनगर के क्यारी गांव का निवासी मनीष सती अपने दोस्तों नमन और बलवंत के साथ बाइक से किसी निजी काम से कोटाबाग गया था. तीनों साथी एक बाइक में सवार थे. अचानक फतेहपुर के बैगड़ बरसाती नाले आने से तीनों युवक पानी में बह गए. आसपास के लोगों द्वारा देखे जाने पर रेस्क्यू करने का प्रयास किया गया. दो युवकों नमन और बलवंत को ग्रामीणों द्वारा बचा लिया गया था. वहीं मनीष सती नाले के तेज बहाव में बह गया. अंधेरा होने की वजह से वो नहीं दिख पाया. सूचना मिलने पर कालाढूंगी पुलिस द्वारा भी देर रात को रेस्क्यू अभियान चलाया गया. लेकिन अंधेरा ज्यादा होने के चलते रात रेस्क्यू अभियान रोका गया. जिसके चलते आज सुबह फिर से रेस्क्यू टीम ने सर्च अभियान चलाया. बुधवार सुबह सर्च में मनीष सती का शव मिल गया.

बरसाती नाले में बही कार: उधर कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर क्षेत्र में एक कार बह गई. मंगलवार शाम हुई मूसलाधार बारिश के बाद नैनीताल जिले के अलग-अलग क्षेत्र में नदी नाले उफान पर आ गए. कोसी नदी का जलस्तर भी बहुत ऊपर पहुंच गया है. कालाढुंगी विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर स्थित 52 डाट पर बरसाती नाला उफान पर था. इसमें एक कार बह गई. कार में सवार सभी लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई है. कार को बहते हुए देखकर एक युवक द्वारा वीडियो बनाया गया.

देहरादून में बहा स्कूटर सवार युवक: देहरादून के थाना राजपुर क्षेत्र के अंर्तगत जोहड़ी के पास सामान लेकर लौट रहे दो युवक भी स्कूटर सहित रपटे में बह गए. युवकों द्वारा शोर मचाने के बाद स्थानीय लोगो ने एक युवक को बचा लिया, लेकिन दूसरा युवक पानी के तेज बहाव में बह गया. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई और सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने दूसरे युवक की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया. मंगलवार देर रात तक युवक का पता नहीं लग पाया था. आज बुधवार सुबह युवक की तलाश के लिए सर्च अभियान फिर शुरू किया गया.

मूल रूप से नेपाल निवासी राकेश और मन बहादुर पुरुकुल में किराए पर रहते हैं. दोनों करीब 20 साल से देहरादून में ही रहते और दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं. मंगलवार रात को 8 बजे दोनों बाइक से सामान लेने के लिए बाजार गए हुए थे. वापसी के समय जोहड़ी में तेज बारिश के चलते रास्ते में गिर गए और पानी के तेज बहाव में बह गए.
ये भी पढ़ें:

फतेहपुर में नाले बहे युवक की मौत (Video- ETV Bharat)

रामनगर: कालाढूंगी अंतर्गत चौकी कोटाबाग के फतेहपुर क्षेत्र के बैगड़ नाले में मंगलवार देर शाम एक युवक बह गया था. बाइक में 3 युवक सवार थे. 2 युवकों का कोटाबाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है. वही 1 युवक की तलाश में पुलिस प्रशासन जुटा था. आज सुबह युवक का शव बरामद हो गया है.

नाले में बहे युवक का शव मिला: बता दें कि मंगलवार देर शाम रामनगर के क्यारी गांव का निवासी मनीष सती अपने दोस्तों नमन और बलवंत के साथ बाइक से किसी निजी काम से कोटाबाग गया था. तीनों साथी एक बाइक में सवार थे. अचानक फतेहपुर के बैगड़ बरसाती नाले आने से तीनों युवक पानी में बह गए. आसपास के लोगों द्वारा देखे जाने पर रेस्क्यू करने का प्रयास किया गया. दो युवकों नमन और बलवंत को ग्रामीणों द्वारा बचा लिया गया था. वहीं मनीष सती नाले के तेज बहाव में बह गया. अंधेरा होने की वजह से वो नहीं दिख पाया. सूचना मिलने पर कालाढूंगी पुलिस द्वारा भी देर रात को रेस्क्यू अभियान चलाया गया. लेकिन अंधेरा ज्यादा होने के चलते रात रेस्क्यू अभियान रोका गया. जिसके चलते आज सुबह फिर से रेस्क्यू टीम ने सर्च अभियान चलाया. बुधवार सुबह सर्च में मनीष सती का शव मिल गया.

बरसाती नाले में बही कार: उधर कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर क्षेत्र में एक कार बह गई. मंगलवार शाम हुई मूसलाधार बारिश के बाद नैनीताल जिले के अलग-अलग क्षेत्र में नदी नाले उफान पर आ गए. कोसी नदी का जलस्तर भी बहुत ऊपर पहुंच गया है. कालाढुंगी विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर स्थित 52 डाट पर बरसाती नाला उफान पर था. इसमें एक कार बह गई. कार में सवार सभी लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई है. कार को बहते हुए देखकर एक युवक द्वारा वीडियो बनाया गया.

देहरादून में बहा स्कूटर सवार युवक: देहरादून के थाना राजपुर क्षेत्र के अंर्तगत जोहड़ी के पास सामान लेकर लौट रहे दो युवक भी स्कूटर सहित रपटे में बह गए. युवकों द्वारा शोर मचाने के बाद स्थानीय लोगो ने एक युवक को बचा लिया, लेकिन दूसरा युवक पानी के तेज बहाव में बह गया. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई और सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने दूसरे युवक की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया. मंगलवार देर रात तक युवक का पता नहीं लग पाया था. आज बुधवार सुबह युवक की तलाश के लिए सर्च अभियान फिर शुरू किया गया.

मूल रूप से नेपाल निवासी राकेश और मन बहादुर पुरुकुल में किराए पर रहते हैं. दोनों करीब 20 साल से देहरादून में ही रहते और दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं. मंगलवार रात को 8 बजे दोनों बाइक से सामान लेने के लिए बाजार गए हुए थे. वापसी के समय जोहड़ी में तेज बारिश के चलते रास्ते में गिर गए और पानी के तेज बहाव में बह गए.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 21, 2024, 1:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.