ऋषिकेश: चीला बैराज मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां बाइक और लोडर वाहन की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति तो गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरा छिटक कर चीला शक्ति नहर में जा गिरा. चीला शक्ति नहर में गिरे व्यक्ति की तलाश में एसडीआरएफ टीम ने सर्च ऑपरेशन चला रखा है, लेकिन अभीतक टीम को कोई कामयाबी नहीं मिली है. वहीं सड़क हादसे में घायल हुए युवक का ऋषिकेश एम्स में उपचार चल रहा है.
पुलिस ने लोडर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है. हादसा ऋषिकेश के पास पौड़ी जिले में लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के पास हुआ. हादसे की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर रवि सैनी ने बताया कि घायल पर्यटक की पहचान गिरीश शर्मा के रूप में हुई है, जबकि नहर में गिरे पर्यटक का नाम ऋषभ कश्यप है.
पुलिस के मुताबिक दोनों पर्यटक यूपी के आगरा जिले के रहने वाले हैं, जो बाइक पर ऋषिकेश घूमने आए थे. दोनों पर्यटक बाइक पर ऋषिकेश से नहर वाले रास्ते से हरिद्वार जा रहे थे. तभी चीला बैराज मार्ग पर ये हादसा हो गया. पुलिस ने हादसे की जानकारी गिरीश शर्मा और ऋषभ कश्यप के परिजनों को दे दी है.
वहीं, सड़क हादसे में घायल हुए गिरीश शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने लोडर वाहन के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा भी दर्ज किया गया है.
बाइक सवार तीन युवक हुए हादसे का शिकार: वहीं ऋषिकेश के मनसा देवी क्षेत्र में बाइक सवार तीन युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. घायल के भाई ने पुलिस को शिकायत देकर कार सवार युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
ऋषिकेश कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट बताया कि मनसा देवी निवासी लोकेंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भाई प्रदीप कुमार अपने दो साथियों के साथ 15 अप्रैल की दोपहर 1:30 बजे बाइक से घर जा रहा था. तभी मनसा देवी पुलिया के पास सड़क किनारे कार खड़ी थी. इस दौरान कार में पीछे बैठे युवक ने अचानक कार का दरवाजा खोल दिया, जिससे पीछे से आ रही बाइक दरवाजे से टकराकर सड़क पर गिर पड़ी.
इस हादसे में बाइक चल रहा उसका भाई प्रदीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको स्थानीय लोगों की मदद से बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया. उपचार करने के बाद लोकेंद्र ने पुलिस को घटना की सीसीटीवी में कैद हुई फुटेज भी उपलब्ध कराई है. कोतवाल ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. जल्दी ही जांच पूरी कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें--
16 साल के भतीजे से दुष्कर्म का मामला, कोर्ट ने चाची को सुनाई 20 साल की सजा, गर्भवती हो गई थी दोषी