चित्तौड़गढ़. बेंगू थाना क्षेत्र में डंपर की टक्कर के बाद एक व्यक्ति घंटों तक सड़क पर तड़पता रहा. करीब 3 घंटे के बाद आसपास को लोगों ने उसे बेंगु चिकित्सालय पहुंचाया, लेकिन बीच रास्ते ही उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सौंप दिया है. मृतक के परिजनों ने डंपर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.
हेड कांस्टेबल हरलाल के अनुसार सड़क हादसा डोराई गांव में सोमवार तड़के करीब 3 बजे बजे हुआ. बंबोरी गांव निवासी 50 वर्षीय भगवान बाइक लेकर डोराई गांव जा रहा था. डोराई बांध से मिट्टी लेकर जाते एक डंपर चालक ने उसे टक्कर जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद भगवान लाल गंभीर हालत में करीब 3 घंटे तक सड़क पर ही पड़े रहे, किसी ने उनकी सुध नहीं ली. बाद में आसपास के लोगों ने उसे एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
कड़ी कार्रवाई की मांग : हेड कांस्टेबल ने बताया कि भगवान लाल राजमिस्त्री का काम करता था. उसके तीन बेटे और एक बेटी है. मृतक के भाई शंभू लाल और परिवार के लोगों ने डंपर चालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. इधर, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बांध से मिट्टी भरकर ले जाते समय डंपर चालक काफी स्पीड में चलाते हैं. यहां तक कि रोड पर बैठे मवेशियों का भी ख्याल नहीं रखते. इसके चलते कई मवेशी भी मौत का शिकार हो चुके हैं.