ETV Bharat / state

बाइक और कार में आमने-सामने भिड़ंत, हादसे में बाइक सवार की मौत - कार चालक मौके से फरार

झालावाड़ के पिड़ावा-सुनेल रोड पर गुरुवार को बाइक और कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई.

bike rider died in road accident
बाइक सवार की मौत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 8, 2024, 3:40 PM IST

झालावाड़. जिले के पिड़ावा-सुनेल रोड़ पर गुरुवार को गौशाला के पास एक बाइक व कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई. हादसे के बाद कार चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया. इधर हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची व शव को अपने कब्जे में लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में भिजवाया. मामले में जानकारी देते हुए सुनेल सीआई रमेशचंद मीणा ने बताया कि पिड़ावा रोड़ पर स्थित गौशाला के पास बाइक व कार की आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार सुनेल निवासी पवन भंडारी की मौके पर मौत हो गई. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, जहां से शव को कब्जे में अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.

पढ़ें: कोटा-लालसोट हाइवे पर ट्रैक्टर ट्रॉली और कार की टक्कर, हादसे में कार सवार युवक की मौत

बाद में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल से कार को जब्त कर लिया है. गौरतलब है कि पिछले दिनों में दुर्घटना में घायल होकर मरने वालों का आंकड़ा बढ़ गया है. पिछले सप्ताह ही उन्हेल थाना क्षेत्र में सुबह कोचिंग पढ़ने चोमेहला जा रही तीन छात्राओं की स्कूटी को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी. इस हादसे में कक्षा 12 में पढ़ने वाली स्कूली छात्रा की मौके पर मौत हो गई थी. वहीं उसके साथ स्कूटी पर सवार दो अन्य छात्राए गंभीर रूप से घायल हो गई थी.

झालावाड़. जिले के पिड़ावा-सुनेल रोड़ पर गुरुवार को गौशाला के पास एक बाइक व कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई. हादसे के बाद कार चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया. इधर हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची व शव को अपने कब्जे में लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में भिजवाया. मामले में जानकारी देते हुए सुनेल सीआई रमेशचंद मीणा ने बताया कि पिड़ावा रोड़ पर स्थित गौशाला के पास बाइक व कार की आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार सुनेल निवासी पवन भंडारी की मौके पर मौत हो गई. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, जहां से शव को कब्जे में अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.

पढ़ें: कोटा-लालसोट हाइवे पर ट्रैक्टर ट्रॉली और कार की टक्कर, हादसे में कार सवार युवक की मौत

बाद में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल से कार को जब्त कर लिया है. गौरतलब है कि पिछले दिनों में दुर्घटना में घायल होकर मरने वालों का आंकड़ा बढ़ गया है. पिछले सप्ताह ही उन्हेल थाना क्षेत्र में सुबह कोचिंग पढ़ने चोमेहला जा रही तीन छात्राओं की स्कूटी को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी. इस हादसे में कक्षा 12 में पढ़ने वाली स्कूली छात्रा की मौके पर मौत हो गई थी. वहीं उसके साथ स्कूटी पर सवार दो अन्य छात्राए गंभीर रूप से घायल हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.