ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर ही तोड़ा दम - Truck Hit Bike Rider - TRUCK HIT BIKE RIDER

Truck Hit Bike in Haldwani हल्द्वानी में तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला है. जहां ट्रक ने बाइक सवार बैंककर्मी को रौंद दिया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. अब ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Kotwali Haldwani
कोतवाली हल्द्वानी (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 7, 2024, 9:02 AM IST

हल्द्वानी: रामपुर रोड पर बेल बाबा मंदिर के पास देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रही बाइक को रौंद दिया. जिससे बाइक चालक एचडीएफसी बैंक के कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीपीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, हादसे के बाद भागने की कोशिश कर रहे चालक को पुलिस ने ट्रक समेत दबोच लिया है.

जानकारी के मुताबिक, हल्द्वानी शहर के बरेली रोड निवासी दीपक मनराल पुत्र गोपाल सिंह मनराल (उम्र 29 वर्ष) रुद्रपुर स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा में कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत थे. शनिवार की रात वो बाइक से रुद्रपुर से हल्द्वानी लौट रहे थे. जैसे ही वो टांडा जंगल पार कर बेल बाबा मंदिर के पास पहुंचे. वैसे ही पीछे आ रहे राजस्थान नंबर के एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. आसपास के लोगों के शोर मचाने ट्रक दीपक को बाइक समेत घसीटते हुए ले गया.

कुछ ही दूरी पर बाइक चालक दीपक मनराल की मौत हो गई. वहीं, चालक ट्रक को भगा ले गया, लेकिन पुलिस ने टीपीनगर पुलिस चौकी से पहले ही चालक को पकड़ लिया और उससे पूछताछ कर रही है. टीपीनगर चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि इस हादसे में दीपक मनराल की मौत हुई है. घटना के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं. दीपक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

हल्द्वानी: रामपुर रोड पर बेल बाबा मंदिर के पास देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रही बाइक को रौंद दिया. जिससे बाइक चालक एचडीएफसी बैंक के कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीपीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, हादसे के बाद भागने की कोशिश कर रहे चालक को पुलिस ने ट्रक समेत दबोच लिया है.

जानकारी के मुताबिक, हल्द्वानी शहर के बरेली रोड निवासी दीपक मनराल पुत्र गोपाल सिंह मनराल (उम्र 29 वर्ष) रुद्रपुर स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा में कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत थे. शनिवार की रात वो बाइक से रुद्रपुर से हल्द्वानी लौट रहे थे. जैसे ही वो टांडा जंगल पार कर बेल बाबा मंदिर के पास पहुंचे. वैसे ही पीछे आ रहे राजस्थान नंबर के एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. आसपास के लोगों के शोर मचाने ट्रक दीपक को बाइक समेत घसीटते हुए ले गया.

कुछ ही दूरी पर बाइक चालक दीपक मनराल की मौत हो गई. वहीं, चालक ट्रक को भगा ले गया, लेकिन पुलिस ने टीपीनगर पुलिस चौकी से पहले ही चालक को पकड़ लिया और उससे पूछताछ कर रही है. टीपीनगर चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि इस हादसे में दीपक मनराल की मौत हुई है. घटना के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं. दीपक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.