बीकानेर. जिले के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां बरसाती पानी से भरे एक जोहड़ में नहाने के लिए उतरे दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. जबकि घटना के दौरान पानी में डूबे तीसरे बच्चे को लोगों ने बचा लिया.
दलदल के चलते हुई इतनी बड़ी घटना : दरअसल, जोहड़ का पानी ज्यादा गहरा नहीं था, लेकिन कच्ची मिट्टी से बने दलदल के चलते बच्चे फंस गए और बाहर नहीं निकल पाए. छतरगढ़ से रावला जाने वाले मार्ग पर जहां यह घटना हुई है, उसके आसपास कई जगह गड्ढे बने हुए हैं और जिनमें पानी जमा है. इसी पानी में डूबने से इन बच्चों की मौत हो गई.
पुलिसकर्मी ने बचाई बच्चे की जान : घटना की जानकारी मिलने के बाद छतरगढ़ थाने के कांस्टेबल पारस मौके पर पहुंचे और पानी में छलांग लगाकर एक बच्चे को बचाने में कामयाब हुए. दरअसल, जोहड़ के पानी में तीन बच्चे नहाने के लिए उतरे थे, जिनमें से दो सगे भाई थे. ग्रामीणों ने बताया कि छत्तरगढ़ से रावला के बीच सड़क पर कई जगह गड्ढे होने से पानी एकत्र हो जाता है. पानी में डूबने से अमित (8 वर्ष) और गुड्डू (6 वर्ष) की मौत हो गई. जबकि अमित के भाई कमलेश को समय रहते बचा लिया गया.