बिजनौर: जिले में बढ़ापुर थाने में तैनात दारोगा का एक दिव्यांग मासूम को लात मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना गया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद एसपी ने दारोगा को सस्पेंड कर दिया. दारोगा के दिव्यांग बच्चे को लात मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
वायरल वीडियो में बढ़ापुर थाने में तैनात कस्बा इंचार्ज दारोगा प्रमोद कुमार कार से उतरकर दुकान के बाहर बैठे एक व्यक्ति से कुछ पूछताछ करते हुआ दिख रहा है. वहां पास में एक मासूम बच्चा भी खड़ा है. दारोगा मासूम को भगाने के लिए उसे पीछे से लात मारते दिखा रहा है. वीडियो कस्बे के कुंजेटा तिराहे के पास का है. यह बुधवार रात करीब 2 बजे की बताया जा रहा है.
जिस बच्चे को एसएसआई प्रमोद कुमार ने लात मारी है, वह मोहल्ला भजड़ावाला का रहने वाला है. बच्चा स्पष्ट बोल पाने में विवश है. कस्बे के किसी व्यक्ति ने घटना स्थल के समीप स्थित एक दुकान के बाहर लगे कैमरे से घटना की सीसीटीवी फुटेज लेकर पुलिस के उच्चाधिकारियों से इस मामले की शिकायत की. तब जाकर पुलिस ने इस पर एक्शन लिया.
एसपी नीरज कुमार जादौन ने कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद उन्होंने दारोगा को सस्पेंड कर दिया है. इस मामले कि जांच सीओ नगीना राकेश वशिष्ठ को सौंपी गई है. 7 दिन के अंदर जांच पूरी कर मामले कि रिपोर्ट मांगी गई है.