बिजनौर : थाना स्योहारा की सहसपुर चौकी क्षेत्र में बुधवार देर शाम दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने एक गल्ला व्यापारी को गोली मार दी और चार लाख 80 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए. वहीं गोली लगने से व्यापारी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं लूटपाट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी की निशानदेही पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
एसपी पूर्वी धर्म सिंह के अनुसार नाजिम पुत्र लियाकत निवासी मोहल्ला अफगानान चौकी सहसपुर गल्ला व्यापारी है. नाजिम ने किसानों से गेहूं, धान, सरसों आदि खरीदने की फर्म चला रखी है. बुधवार शाम वह किसानों का भुगतान करने जा रहा था. इसी दौरान महमूदपुर-सहसपुर रोड पर चौधरी ढाबे के पास दो बाइकसवार चार बदमाशों ने नाजिम को रोक कर रुपये से भरा बैग छीनने का प्रयास किया. इस दौरान नाजिम के विरोध करने पर बदमाशों ने गोली मार दी. नाजिम के बाएं हाथ में गोली लगी थी. नाजिम को पहले सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से उसे हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया गया है.
एसपी पूर्वी धर्म सिंह ने बताया कि नाजिम अभी कुछ ज्यादा बताने की हालत में नही है. हालांकि क्षेत्रीय बदमाशों और रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से हमलावरों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. कुछ संदिग्ध पुलिस के रडार पर हैं. जिनसे जानकारी जुटाई जा रही है. घटना के खुलासे के पुलिस टीम लगा दी गई है. तहरीर मिलने के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
यह भी पढ़ें : आजमगढ़ में बाजार से घर लौट रहे गल्ला व्यापारी की गोली मारकर हत्या
यह भी पढ़ें : मेरठ में दिनदहाड़े सर्राफ की हत्या, लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने मारी गोली