बीजापुर : कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने बीजेपी नेता पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है.विक्रम मंडावी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर चिन्नागेलुर के ग्रामीणों को तोयनाला में रपटा और एप्रोच के काम के बारे में बताया. विक्रम मंडावी ने कहा कि नाले पर रपटा और एप्रोच का काम जिला निर्माण समिति करवा रही है. जिसे बीजेपी नेता और ठेकेदार अजय सिंह करवा रहे हैं.ये काम घटिया और गुणवत्ताहीन है. रोड निर्माण के काम में बीजेपी नेता अजय सिंह मिट्टी की खुदाई करके बेस एक फीट से भी कम रखा है.बारिश के दिनों में जब तेज पानी आएगा तो एप्रोच रोड पानी में बह जाएगा.
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में आजादी के बाद पहली बार तोयानाला में रपटा एवं एपरोच रोड का निर्माण कार्य हो रहा है.ताकि बारिश के समय में ग्रामीण नजदीकी कस्बे में आ जा सके.लेकिन ठेकेदार ने घटिया निर्माण काम किया है.ग्रामीण अब इस काम की जांच करवाना चाहते हैं. बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने बीजेपी नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी भ्रष्टाचार पर भाषण देती है.लेकिन खुद उन्हीं के नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.
''सड़क और रपटा निर्माण को लेकर ग्राम चिन्नागेलुर के ग्रामीणों की शिकायत बेहद गंभीरतापूर्ण है. शासन प्रशासन ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से ले और ग्रामीणों की मांग के अनुसार निर्माण कार्यों की जांच कर संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई करें.'' विक्रम मंडावी, विधायक
विधायक विकम मंडावी ने कलेक्टर बीजापुर को पत्र लिखकर उचित कार्यवाई करने की मांग की है. वहीं इन आरोपों के जवाब में ठेकेदार और बीजेपी नेता अजय सिंह ने बताया कि ये पूरा काम 49 नहीं बल्कि 34 लाख का है.जो भी आरोप ग्रामीण और विधायक लगा रहे हैं वो गलत हैं. सिर्फ लोकप्रियता बटोरने के लिए विधायक इस तरह का बयान दे रहे हैं.