बीजापुर: बीजापुर के भोपालपटनम में अवैध गिट्टी भंडारण और परिवहन पर खनिज विभाग ने कार्रवाई की है. अवैध गिट्टी भंडारण करने वाली प्राइवेट कंपनी पर खनिज विभाग ने 3 लाख 77 हजार 600 रुपये का भारी जुर्माना लगाया है.
भोपालपटनम में अवैध गिट्टी का भंडारण: बीजापुर के भोपालपटनम तहसील के राष्ट्रीय राजमार्ग 163 स्थित भद्रकाली थाना के सामने पत्थर खनन का खुलासा हुआ. भारी मात्रा में गिट्टी का अवैध भंडारण किया जा रहा था. गिट्टी का अवैध परिवहन भी किया जा रहा है. सोमवार को इसकी सूचना मिलने के बाद खनिज विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी कंपनी के खिलाफ सख्त कदम उठाया.
खनिज निरीक्षक सुब्रतो साना ने बताया कि अवैध गिट्टी भंडारण और परिवहन की सूचना मिली. कार्रवाई के दौरान भंडारण स्थल पर कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखाए जा सके. सबसे पहले, अवैध गिट्टी का परिवहन कर रहे एक टिप्पर पर 37 हजार का जुर्माना लगाया गया. इसके बाद अवैध भंडारण और परिवहन करने वाली कंपनी पर 3 लाख 77 हजार 600 रुपये का जुर्माना लगाया गया. खनिज विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनिज भंडारण और परिवहन के मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जिले में गिट्टी के साथ-साथ रेत के अवैध परिवहन को लेकर भी विवाद जारी है. हाल ही में कांग्रेस और बीजेपी नेताओं ने रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. इसके बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए तारलागुड़ा रेत खदान से 72 टिप्पर अवैध रेत जब्त की थी.