बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बारिश की वजह से हालात बिगड़े हुए हैं. आज फिर जांगला के पास नेशनल हाईवे 63 के ऊपर पानी बह रहा है. जिससे जगदलपुर और बीजापुर का सड़क संपर्क टूट गया है. सुबह से यात्री आवागमन बंद होने से परेशान नजर आ रहे हैं.विधायक विक्रम शाह मंडावी भी जायजा लेने पहुंचे. यात्रियों के लिए बिस्किट पानी की व्यवस्था की गई है.
बीजापुर हाइवे पर चढ़ा 4 फीट तक पानी: जांगला थाना प्रभारी दीपक ठाकुर ने बताया कि सुबह करीब 7.30 बजे जांगला के पास बाढ़ का पानी नेशनल हाईवे के ऊपर से बह रहा है, जिसकी वजह से आवागमन बाधित है. महाराष्ट्र और तेलंगाना का सड़क संपर्क भी छत्तीसगढ़ से टूट गया है. भोपालपटनम ब्लॉक के कई इलाकों में फिर से बाढ़ के हालात बन गए हैं. नेशनल हाइवे 163 तारलागुडा और नेशनल हाइवे 63 महाराष्ट्र का सड़क संपर्क छत्तीसगढ़ से टूट गया है. बाढ़ की वजह से दोनों हाइवे में 4 फीट तक पानी चढ़ गया.
बाढ़ की वजह से छत्तीसगढ़ का महाराष्ट्र तेलंगाना से संपर्क कटा: छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर में बसे भोपालपटनम से लगे सोमनपल्ली नाले के पास बाढ़ का पानी रोड पार आ चुका है. शुक्रवार सुबह से बाढ़ का पानी सोमनपल्ली नाले मे तेजी से बढ़ रहा है, जिससे इस मार्ग पर रास्ता पूरी तरह से बंद होकर छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र का सड़क संपर्क कट गया है.
नदी का जलस्तर बढ़ा: भोपालपटनम ब्लॉक के देपला, मेटलाचेरू, दुधेडा, तारुड, भद्रकाली, तारलागुडा, अन्नारम सहित दर्जन भर से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में हैं. तिमेड में इंद्रावती नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है. लगातार बारिश होने की वजह से इंद्रावती का जलस्तर और ज्यादा बढ़ने की संभावना हैं. महाराष्ट्र में गोदावरी नदी का जल स्तर भी बढ़ रहा है.