ETV Bharat / state

बिहार के युवक की हत्या का खुलासा, गांजा मांगा, नहीं मिला तो चाकू से कर दिए ताबड़तोड़ वार - Bihar youth murder case

उदयपुर जिला पुलिस ने हत्या के आरोप में एक युवक को ​गिरफ्तार किया है, जबकि एक बाल अपचारी को डिटेन किया है. दोनों आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और उनके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हो चुके हैं.

Bihar youth's murder case revealed by udaipur police
बिहार के युवक की हत्या के मामले का खुलासा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 8, 2024, 9:02 PM IST

Updated : Mar 8, 2024, 11:11 PM IST

उदयपुर. बिहार के एक युवक की हुई निर्मम हत्या के मामले का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि बाल अपचारी को डिटेन किया है. आरोपियों ने युवक की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर इसलिए हत्या कर दी कि उससे गांजा मांगा था, लेकिन उसके पास नहीं था.

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि इस मामले में प्रतापनगर थाना पुलिस और डीएसटी टीम को बड़ी सफलता मिली है.थाना इलाके के मादड़ी क्षेत्र में 5 मार्च को राह चलते बिहार निवासी एक युवक की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बिहार का यह युवक अपने मित्र के साथ साइकिल से घर जा रहा था. इस दौरान बाइक सवार दो युवकों ने उसे रोका और गांजा मांगा, लेकिन उसके पास गांजा नहीं था. इससे गुस्साए बाइक सवार युवकों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और भाग गए. घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस वारदात स्थल पर पहुंची और शव को अस्पताल पहुंचाया.

पढ़ें: मरीजों के सामने झगड़ने लगे CMHO और डॉक्टर, एक दूसरे को दी थप्पड़ मारने की धमकी, जानिए पूरा मामला

जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के करीब दो किलोमीटर इलाके तक के 200 सीसीटीवी कैमरे खंगाले. इन कैमरों की फुटेज और तकनीकी मदद के आधार पर पुलिस दोनों आरोपियों तक पहुंच पाई. इनसे गहनता से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने वारदात करना स्वीकार कर लिया. पुलिस ने एक आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार किया, जबकि एक बाल अपचारी को डिटेन किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटे गए पैसे और मोबाइल भी जब्त किए हैं. एसपी गोयल ने बताया कि आरोपियों पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं. इस मामले को केस आफिसर स्कीम में लेकर आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा.

उदयपुर. बिहार के एक युवक की हुई निर्मम हत्या के मामले का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि बाल अपचारी को डिटेन किया है. आरोपियों ने युवक की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर इसलिए हत्या कर दी कि उससे गांजा मांगा था, लेकिन उसके पास नहीं था.

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि इस मामले में प्रतापनगर थाना पुलिस और डीएसटी टीम को बड़ी सफलता मिली है.थाना इलाके के मादड़ी क्षेत्र में 5 मार्च को राह चलते बिहार निवासी एक युवक की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बिहार का यह युवक अपने मित्र के साथ साइकिल से घर जा रहा था. इस दौरान बाइक सवार दो युवकों ने उसे रोका और गांजा मांगा, लेकिन उसके पास गांजा नहीं था. इससे गुस्साए बाइक सवार युवकों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और भाग गए. घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस वारदात स्थल पर पहुंची और शव को अस्पताल पहुंचाया.

पढ़ें: मरीजों के सामने झगड़ने लगे CMHO और डॉक्टर, एक दूसरे को दी थप्पड़ मारने की धमकी, जानिए पूरा मामला

जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के करीब दो किलोमीटर इलाके तक के 200 सीसीटीवी कैमरे खंगाले. इन कैमरों की फुटेज और तकनीकी मदद के आधार पर पुलिस दोनों आरोपियों तक पहुंच पाई. इनसे गहनता से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने वारदात करना स्वीकार कर लिया. पुलिस ने एक आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार किया, जबकि एक बाल अपचारी को डिटेन किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटे गए पैसे और मोबाइल भी जब्त किए हैं. एसपी गोयल ने बताया कि आरोपियों पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं. इस मामले को केस आफिसर स्कीम में लेकर आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा.

Last Updated : Mar 8, 2024, 11:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.