पटना: बिहार में कबड्डी खेल की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में बिहार के खिलाड़ियों का भी कबड्डी में भविष्य दिख रहा हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने महिला प्रो कबड्डी लीग कराने का फैसला लिया है.
स्पोर्ट्स कंपलेक्स में होगा चयन: मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में महिला प्रो कबड्डी लीग होने जा रहा है. इसके लिए टीम गठन की प्रक्रिया 23 और 24 फरवरी को पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में किया जाएगा. इस दौरान जो महिला वर्तमान में कबड्डी खेल रही है या पहले भी खेलती थी, वह सभी इस लीग के ट्रायल में भाग ले सकती है.
रविंद्रण शंकरण ने दी जानकारी: इस संबंध में खेल प्राधिकरण के डीजी रविंद्रण शंकरण ने जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल महीने के पहले या दूसरे सप्ताह में इसकी शुरुआत की जाएगी. प्रो कबड्डी लीग की तर्ज पर बिहार महिला कबड्डी लीग का आयोजन किया जायेगा. इसमें छह टीमें भाग लेंगी. मैच प्रो कबड्डी लीग के अनुसार ही खेला जाएगा. अच्छी टीम का सिलेक्शन होने के बाद सभी का अलग-अलग नामंकरण किया जाएगा. साथ ही उन्हें अलग-अलग जर्सी दी जाएगी.
सेलेक्शन के लिए कमेटी का गठन: उन्होंने आगे बताया कि सेलेक्शन ट्रायल के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसका नेतृत्व ध्यानचंद पुरस्कार की विजेता कविता सेल्वराज करेंगी. इसमें अन्य सदस्य के रूप में एनआईएस प्रशिक्षक शामिल होंगे. टीम गठन होने के बाद उसकी रुपरेखा तैयार की जायेगी. इस लीग के विजेता, उपविजेता और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को ट्रॉफी के साथ नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा.
"इस लीग को कराने का उद्देश्य यह है कि यहां के प्लेयरों को ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने को मिले. साथ ही हमारा प्रयास होगा कि इस लीग के दौरान बिहार टीम का गठन किया जाए और उसके बाद उन्हें बेहतर ट्रेनिंग दी जाए. ताकि वे राष्ट्रीय चैंपियनशिप में राज्य का परचम लहरा सकें." - रवींद्रण शंकरण, डीजी, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण
इसे भी पढ़े- बिहार को मिली 6 खेलों के लिए नेशनल स्कूल गेम्स की मेजबानी, छपरा में होगा फुटबॉल का आयोजन