पटनाः मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले सात दिनों तक का पूर्वानुमान जारी किया है. इस दौरान जमकर बारिश और वज्रपात की संभावना व्यक्त की गयी है. बता दें कि बंगाल की खाड़ी में दबाव कम होने के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. इसका असर पड़ोसी राज्य बिहार-झारखंड में देखने को मिल रहा है. पिछले 15 दिनों से बिहार में रुक रुककर बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है.
बिहार में बारिशः 27 से 28 अगस्त तक रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा आदि जिलों में बारिश के साथ वज्रपात होगी. इसके अलावे बक्सर, भोजपुर, कैमूर अरवल, पटना, जहानाबाद, नालंदा, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, बंका, भागलपुर में वज्रपात की संभावना जतायी गयी है. इन सभी जिलों में येलो अलर्ट है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/FrIhFcDU5k
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 27, 2024
बिहार में वज्रपातः 28 से 29 अगस्त तक सारण, भोजपुर, वैशाली, मुंगेर, बांका, भागलपुर में बारिश की संभावना है. इसके अलावे जमुई, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, खगड़िया, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज को छोड़ अन्य जिलों में वज्रपात की संभावना है.
इस दिन बारिश में आएगी कमीः 29 से 30 तक बारिश के आसार तो नहीं दिख रहे हैं लेकिन कई जिलों में वज्रपात और मेघ गर्जन की संभावना है. इसमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगं, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, मधुबनीस, दरभंगा, समस्तीपुर, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, बांका और जमुई शामिल है.
वज्रपात से कैसे से बचे@IPRDBihar @BsdmaBihar #BiharDisasterManagementDept pic.twitter.com/jDeLX9ITTz
— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) August 12, 2024
30 अगस्त से बदल सकता है मौसमः 30 अगस्त के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. 30 अगस्त से 3 सितंबर तक राज्य में बारिश की कोई संभावना नहीं दिख रही है. इस दौरान आसामान साफ रहेगा. संभव है बारिश नहीं होने के कारण तापमान में वृद्ध होगी और गर्मी बढ़ सकती है. बांकी 27 से 30 अगस्त कर सभी उक्त सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट है.
यह भी पढ़ेंः बिहार के 31 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, लोगों से सावधान रहने की अपील - Bihar Weather Update