पटनाः मौसम विभाग के 24 घंटे की रिपोर्ट में सहरसा बिहार का सबसे ठंडा जिला रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ बताया जा रहा है. IMD के मुताबिक मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. विक्षोभ के कारण पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी तेजी से हो रही है. इसका असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है.
कई जिलों में बारिश से ठंड बढ़ीः सोमवार को राजधानी पटना समेत कई जिलों में ठंड ज्यादा रहा. कुछ इलाकों में बारिश भी हुई. पटना समेत बिहार के 15 जिलों में कोहरा छाए रहा. हालांकि दिन चढ़ने के साथ की मौसम साफ हो गया था. मंगलवार को भी न्यूनतम पारा और ज्यादा गिरा. मौसम विभाग के मुताबिक इस सप्ताह में तापमान में 2 से 4 डिग्री गिरावट हो सकती है. पछुआ हवा भी चलेगी जिसके चलते शीतलहर का प्रकोप बढ़ेगा.
सबसे ठंडा रहा सहरसाः मौसम विभाग का मानी तो कल बिहार में सहरसा जिला में सबसे कम तापमान 9.1 डिग्री रहा. गया में न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री रहा जो की सामान्य से 3.8 डिग्री अधिक है. जबकि अधिकतम पर 23.6 डिग्री रहा. भागलपुर का न्यूनतम पर 23 डिग्री रहा. पूर्णिया का पारा न्यूनतम 12 डिग्री दर्ज किया गया. कुछ जिलों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के कारण तेजी से गिरावट होने की संभावना है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/AcAbn82U1M
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) December 9, 2024
पश्चिमी विक्षोभ का असरः मौसम विभाग के अनुसार इस हफ्ते ठंड ज्यादा बढ़ने के आसार है और इसका मुख्य कारण है कि पटना समेत राज्य के दक्षिण पूर्व उत्तरी भागों में घना से लेकर मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है साथ ही पश्चिमी विक्षोंभ के आने के बाद ठंड और बढ़ने के आसार देखने को मिल रहा है फिलहाल उत्तर बिहार में अभी भी घना कोहरा छाया हुआ है और तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) December 9, 2024
इन इलाकों में बढ़ी ठंडः सीमांचल के क्षेत्र में भी लगातार तापमान गिर रहा हैय सुबह में घने कोहरे देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अगर मानें तो उत्तर बिहार और सीमांचल में एक-दो दिन के अंदर ठंड बढ़ने की संभावना है. इधर, जमुई में मंगलवार की सुबह घना कोहरा छाए रहा. सोमवार की रात 8 बजे से ही कुहासा लगना शुरू हो गया था. मंगलवार सुबह के 7.30 बजे तक कोहरा रहा. सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए. लोग घरों में दुबके रहे.
पश्चिमी विक्षोभ क्या हैः पश्चिमी विक्षोभ भूमध्यसागरीय क्षेत्र में उत्पन्न होने वाली बाहरी उष्णकटिबंधीय आंधी है जो भूमध्य सागर, अटलांटिक महासागर और कैस्पियन सागर से नमी लाकर वर्षा और बर्फबारी कराता है. उत्तर भारत, पाकिस्तान व नेपाल पर इसका ज्यादा असर पड़ता है.
अगले 48 घंटे के लिए मौसम पूर्वानुमान (09 दिसम्बर 2024 )
— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) December 9, 2024
किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र पर संपर्क करें। हेल्पलाइन नंबर-0612-2294204/205
टोल फ्री नंबर - 1070@IPRDBihar @BSDMA#BiharDisasterManagementDept pic.twitter.com/RrJyJsn6i5
आपदा विभाग ने जारी किया नंबरः इधर, ठंड को देखते हुए बिहार आपदा प्रबंधन की ओर से टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. अगले 48 घंटे के लिए मौसम पूर्वानुमान को लेकर किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. हेल्पलाइन नंबर-0612-2294204/205 और टोल फ्री नंबर 1070 है. आपात स्थिति में आपदा विभाग को सूचना दें.
यह भी पढ़ेंः बिहार में पछुआ और बारिश का डबल अटैक, बढ़ी ठिठुरन, जानिए मौसम का लेटेस्ट अपडेट