पटना: बिहार में मानसून की चाल धीमी पड़ गई है. जिसकी वजह से कई जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिल रही है. दूसरी ओर बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात का असर अब पटना समेत कई इलाकों पर नजर आ रहा है. आज इस चक्रवात के ओडिशा तट से टकराने के संभावना है. जिसके बाद आने वाले दो दिनों तक बिहार में एक बार फिर भारी बारिश हो सकती है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 8, 2024
बारिश में आई कमी: बता दें कि जून से लेकर अब तक बिहार में मानसून के दौरान सामान्य से कम वर्षा दर्ज की गई है. वहीं 7 सितंबर तक प्रदेश में 828.7 मिलीमीटर वर्षा होनी चाहिए थी लेकिन अब तक सिर्फ 614.3 मिलीमीटर वर्षा ही हुई है. जिसकी वजह से सामान्य से 26 परसेंट कम बारिश दर्ज की गई है. सात वहीं पिछले 24 घंटो में सीतामढ़ी का पुपरी 39.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ राज्य का सर्वाधिक गर्म स्थान रहा.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 8, 2024
11 सितंबर से जोरदार वर्षा: पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान रोहतास के डेहरी में 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. इस दौरान राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 35.2 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अगले तीन दिनों के दौरान मौसम में ज्यादा बदलाव के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. इस दौरान कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. वहीं 11 सितंबर से बारिश में वृद्धि की संभावना जताई गई है. बता दें कि आने एक महीने के अंदर मानसून की विदाई हो जाएगी, जिसकी वजह से बारिश में लगातार गिरावट आ रही है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 7, 2024
पढ़ें-बिहार के 7 जिलों के लिए अलर्ट, झमाझम बारिश के साथ गिरेगा ठनका - Bihar Weather Update