ETV Bharat / state

चक्रवाती तूफान 'डाना' बिगाड़ेगा दीपावली का मजा! बिहार के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश - BIHAR WEATHER UPDATE

बिहार में मौसम बदलने वाला है. 23 से 26 अक्टूबर तक चक्रवाती तूफान 'डाना' के कारण कई जिलों में झमाझम बारिश होगी.

बिहार मौसम अपडेट
बिहार मौसम अपडेट (Concept Image)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 22, 2024, 10:49 AM IST

पटनाः इसबार दिवाली में डाना तूफान खलल डालने के लिए आ रहा है. बंगाल की खाड़ी में उठने वाले इस चक्रवात के कारण बिहार के कई जिलों में तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इसको लेकर कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. खासकर बंगाल के सीमा से सटे क्षेत्रों के लिए चेतावनी है.

बंगाल और ओड़िशा की बारिश पहुंचेगी बिहारः बंगाल की खाड़ी में उठ रहे चक्रवात का असर पूरे पश्चिम बंगाल और ओडिशा में देखने को मिलेगा. इन राज्यों में भारी बारिश के कारण बिहार के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. बंगाल और ओडिशा में 24 से 25 अक्टूबर तक भारी बारिश की संभावना है.

सीमाचंल के जिलों में ज्यादा असरः मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सीमा क्षेत्र सीमांचल के जिलों में इसका असर देखने को मिलेगा. सीमांचल में अररिया, किशनगंज, पूर्णिया आदि क्षेत्रों में बारिश की संभावना है. इसके साथ इसके आसपास कोसी में भी असर दिखेगा. 23 से 26 अक्टूबर तक तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है.

इन जिलों में येलो अलर्ट जारीः मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से जारी पूर्वानुमान में बिहार में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसमें पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सारण और सिवान को छोड़कर अन्य सभी जिलों में येलो अलर्ट है. 24 से 25 अक्टूबर तक इन जिलों में वज्रपात के साथ साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. कुछ जिलों में बारिश का भी अनुमान है.

4 दिनों तक कैसा रहेगा मौसमः अगले 4 दिनों के मौसम का अनुमान देखें तो बारिश के साथ-साथ तापमान में भी काफी गिरावट देखने को मिल सकती है. 23 अक्टूबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे और इस दौरान वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

तापमान में आएगी गिरावटः इसी तरह 24 अक्टूबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस, 25 अक्टूबर को बारिश के कारण तापमान में पहले मुकाबले गिरावट आएगी. अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 26 अक्टूबर को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

यह भी पढ़ेंः आने वाला है चक्रवाती तूफान 'डाना', बिहार में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

पटनाः इसबार दिवाली में डाना तूफान खलल डालने के लिए आ रहा है. बंगाल की खाड़ी में उठने वाले इस चक्रवात के कारण बिहार के कई जिलों में तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इसको लेकर कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. खासकर बंगाल के सीमा से सटे क्षेत्रों के लिए चेतावनी है.

बंगाल और ओड़िशा की बारिश पहुंचेगी बिहारः बंगाल की खाड़ी में उठ रहे चक्रवात का असर पूरे पश्चिम बंगाल और ओडिशा में देखने को मिलेगा. इन राज्यों में भारी बारिश के कारण बिहार के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. बंगाल और ओडिशा में 24 से 25 अक्टूबर तक भारी बारिश की संभावना है.

सीमाचंल के जिलों में ज्यादा असरः मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सीमा क्षेत्र सीमांचल के जिलों में इसका असर देखने को मिलेगा. सीमांचल में अररिया, किशनगंज, पूर्णिया आदि क्षेत्रों में बारिश की संभावना है. इसके साथ इसके आसपास कोसी में भी असर दिखेगा. 23 से 26 अक्टूबर तक तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है.

इन जिलों में येलो अलर्ट जारीः मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से जारी पूर्वानुमान में बिहार में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसमें पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सारण और सिवान को छोड़कर अन्य सभी जिलों में येलो अलर्ट है. 24 से 25 अक्टूबर तक इन जिलों में वज्रपात के साथ साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. कुछ जिलों में बारिश का भी अनुमान है.

4 दिनों तक कैसा रहेगा मौसमः अगले 4 दिनों के मौसम का अनुमान देखें तो बारिश के साथ-साथ तापमान में भी काफी गिरावट देखने को मिल सकती है. 23 अक्टूबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे और इस दौरान वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

तापमान में आएगी गिरावटः इसी तरह 24 अक्टूबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस, 25 अक्टूबर को बारिश के कारण तापमान में पहले मुकाबले गिरावट आएगी. अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 26 अक्टूबर को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

यह भी पढ़ेंः आने वाला है चक्रवाती तूफान 'डाना', बिहार में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.