पटनाः बिहार में शीतलहर का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग ने क्रिसमस-डे के दिन अलर्ट जारी किया है. राज्य के 8 जिलों में बारिश की संभावना जतायी है. दूसरी ओर पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी लगातार जारी है. ऐसे में मौसम की दोहरी मार देखने को मिल सकती है. खराब मौसम को देखते हुए IMD ने पूर्वानुमान जारी किया है.
बिहार में बारिश की संभावना: आपदा प्रबंधन विभाग के सोशल मीडिया के अनुसार क्रिसमस डे पर दक्षिण पश्चिम भाग के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, सिवान और सारण में पूर्वानुमान जारी किया गया है. इस कारण जिलों में तापमान लुढ़क सकता है.
अगले 2 दिनों के लिए मौसम पूर्वानुमान (23 दिसम्बर 2024 )
— Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) December 23, 2024
किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र पर संपर्क करें।
हेल्पलाइन नंबर -0612-2294204/205
टोल फ्री नंबर - 1070@IPRDBihar@BSDMA#BiharDisasterManagementDept pic.twitter.com/ivD7zdItxy
कोहरा का अलर्ट: मौसम वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार 27 दिसंबर को एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ पश्चिम हिमालय और उसके आस पास के इलाकों को प्रभावित करेगा. 24 से 26 दिसंबर तक सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, खगड़िया, कटिहार, मुंगेर, भागलपुर, जमुई, बांका में कोहरा को लेकर येलो अलर्ट है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/UHasR5m7Aa
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) December 23, 2024
पूर्णिया में विजिबिलिटी कम: बिहार में कोहरा के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी कम रही. पटना कई जिलों में घना कोहरा छाए रहा. मौसम विज्ञान केंद्र दिल्ली से जारी पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो सबसे कम विजिबिलिटी पूर्णिया में रहा. पूर्णिया में सोमवार को 50 मीटर दृश्यता रही. इससे वाहनों के आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ा. देश के अन्य राज्यों में सबसे कम दृश्यता पूर्णिया में दर्ज किया गया.
हवाई अड्डों एवं मौसम वेधशालाओं पर दर्ज दृश्यता-आज, 23 दिसंबर 2024 को 0830 बजे IST पर
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 23, 2024
Reported visibility at Airports/Observatories at 0830 hrs IST of today , 23rd December 2024#fog #fogalert #weatherupdate #weatherforecast #IMDWeatherUpdate #assam #manipur #tripura… pic.twitter.com/CL8gnAXvBO
कई जिलों में लुढ़का पारा: वाल्मीकिनगर, मोतिहारी, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, फारबिसगंज, छपरा, वैशाली, पूसा, पूर्णिया, बक्सर, पटना, बेगूसराय, भागलपुर, कटिहार, बांका, जमुई, शेखपुरा, गया, अरवल, सासाराम में 0.1 से 1.8 डिग्री सेल्सियस तक पारा लुढ़का. सबसे ठंडा समस्तीपुर का पूसा रहा. यहां का तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
#न्यूनतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटे से #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/M9usavdKa6
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) December 23, 2024
यह भी पढ़ेंः बिहार में जेट स्ट्रीम के कारण बदल रहा मौसम, 22 दिसंबर तक इन जिलों के लिए अलर्ट जारी