ETV Bharat / state

बिहार के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, खूब बरसेंगे बदरा, देखें मौसम विभाग की चेतावनी - Rain In Bihar - RAIN IN BIHAR

Bihar Weather Today: बिहार में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि कई जिलों में आज हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. वहीं तापमान भी 26 डिग्री तक लुढक चुका है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

बिहार में बारिश
बिहार में बारिश (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 12, 2024, 8:14 AM IST

पटना: बिहार में लोगों को तेज गर्मी से काफी राहत मिली है. पिछले कुछ दिनों से तापमान में भी कमी देखी जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के पूर्वानुमान अनुसार उत्तर-पश्चिम बिहार के पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण और पूर्वी चंपारण हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इसी तरह सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफफरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर सहित अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग की चेतावनी: मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज पश्चिम व पूर्वी चंपारण,सुपौल, अररिया, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, किशनगंज कई इलाकों में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है. इसका अलवा कई जिलों में तापमान लुढक गया है, जिसके तहत मुजफ्फरपुर 33 डिग्री, छपरा 34.7 डिग्री, दरभ्ंगा 34.6 डिग्री, औरंगाबाद 39.9 डिग्री, सीतामढ़ी 37 डिग्री, पटना का 35 डिग्री, भागलपुर 34.3 डिग्री, पूर्णिया 35.1 डिग्री, वाल्मीकीनगर में 36.8 डिग्री, बक्सर 28.4 डिग्री, डेहरी 38.6 डिग्री,अरवल 38.9 डिग्री, सासाराम 38.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.

बारिश से मिली लोगों को राहत: कई जगहों पर बारिश होने के बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. आज भी बारिश की संभावना जाहिर की गई है. बता दें कि शनिवार की दोपहर के बाद से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. वहीं लोग भी घरों से बाहर निकलकर बारिश का आनंद ले रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक मौसम में बदलाव होने की संभावना नहीं है.

पढ़ें-गया में वज्रपात का कहर, 3 लोगों की मौत, कई मवेशी झुलसे - Lightning In Bihar

पटना: बिहार में लोगों को तेज गर्मी से काफी राहत मिली है. पिछले कुछ दिनों से तापमान में भी कमी देखी जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के पूर्वानुमान अनुसार उत्तर-पश्चिम बिहार के पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण और पूर्वी चंपारण हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इसी तरह सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफफरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर सहित अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग की चेतावनी: मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज पश्चिम व पूर्वी चंपारण,सुपौल, अररिया, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, किशनगंज कई इलाकों में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है. इसका अलवा कई जिलों में तापमान लुढक गया है, जिसके तहत मुजफ्फरपुर 33 डिग्री, छपरा 34.7 डिग्री, दरभ्ंगा 34.6 डिग्री, औरंगाबाद 39.9 डिग्री, सीतामढ़ी 37 डिग्री, पटना का 35 डिग्री, भागलपुर 34.3 डिग्री, पूर्णिया 35.1 डिग्री, वाल्मीकीनगर में 36.8 डिग्री, बक्सर 28.4 डिग्री, डेहरी 38.6 डिग्री,अरवल 38.9 डिग्री, सासाराम 38.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.

बारिश से मिली लोगों को राहत: कई जगहों पर बारिश होने के बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. आज भी बारिश की संभावना जाहिर की गई है. बता दें कि शनिवार की दोपहर के बाद से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. वहीं लोग भी घरों से बाहर निकलकर बारिश का आनंद ले रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक मौसम में बदलाव होने की संभावना नहीं है.

पढ़ें-गया में वज्रपात का कहर, 3 लोगों की मौत, कई मवेशी झुलसे - Lightning In Bihar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.