पटनाः बिहार में मानसून को लेकर रुक रुककर बारिश हो रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 17 अगस्त तक राज्य में बारिश की संभावना है. इसी कड़ी में रविवार को भी कई जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 10, 2024
आज इन जिलों में बारिशः रविवार को बिहार के पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान में सुबह 5 बजे से अगले तीन घंटे कर बारिश की संभावना है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि इन जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश होगी. इस दौरान वज्रपात का खतरा और तेज आंधी की उम्मीद है. इसके अलावा सारण और पटना में भी ऑरेंज अलर्ट है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 10, 2024
पूर्वी चंपारण में ऑरेंज अलर्टः औरंगाबाद, गया, पूर्वी चंपारण, वैशाली, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, गया आदि जिलों के एक या दो भाग में बारिश की प्रबल संभावना है. इस दौरान तेज हवा, वज्रपात आदि की संभावना है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की अपील की गयी है. पूर्वी चंपारण में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 10, 2024
17 अगस्त पूर्वानुमान जारीः मौसम विभाग ने 10 अगस्त से 17 अगस्त कर राज्य में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. हालांकि 13 अगस्त से मानसून कमजोर होते दिख रहा है. रविवार को सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, खगड़िया, मुंगेर को छोड़कर अन्य सभी जिलों में का मौसम बदलेगा. 24 घंटे में कभी भी इन जिलों में बारिश होगी.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 10, 2024
14 अगस्त तक मानसून सक्रियः भागलपुर कृषि विश्वद्यालय सबौर के अनुसार बिहार में 12 से 14 अगस्त तक मानसून सक्रिय रहने का अनुमान है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्ली, मध्यम और सामान्य से ज्यादा बारिश की संभावना है.
यह भी पढ़ेंः बिहार में कब तक मानसून का रहेगा असर, एक सप्ताह तक कैसा रहेगा मौसम, जानें लेटेस्ट अपडेट - Bihar Weather Update