पटना: बिहार में मानसून की बेरूखी के चलते लोग परेशान हैं. मानसून सीजन के लगभग दो माह बीतने के बाद भी पटना सहित प्रदेश में वर्षा सामान्य से 35 फीसदी कम दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक जून और जुलाई मॉनसून के सीजन के लिए बहुत खास होते हैं. लेकिन मौसम की बेरुखी से प्रदेश में सूखे के हालात बन चुके हैं. लेकिन अब मौसम करवट बदलने वाला है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान राजधानी सहित भोजपुर, जमुई, दरभंगा में झमाझम वर्षा होने के साथ मेघ गर्जन को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 31, 2024
बगहा में जमकर हो रही बारिश: मौसम विभाग के अनुसार राजधानी पटना, भोजपुर, जमुई, दरभंगा और जिले में भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है. वहीं बगहा में करीब 20 दिनों के बाद बारिश हुई है. बगहा में सावन में बारिश की पहली फुहार से मौसम सुहाना हो गया है. मौसम विभाग ने 31 जुलाई से लेकर अगले 5 दिनों तक पूर्वानुमान जारी किया है. इन 5 दिनों में बिहार में मौमस में भारी बदलाव देखने को मिलेगा.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 31, 2024
अगस्त में होगी झमाझम बारिश: जुलाई माह में मानसून कमजोर नजर आया. 494.4 मिमी बारिश का अनुमान था लेकिन 316.3 मिमी बारिश हुई. 35 प्रतिशत की कमी देखने को मिली. मानसून के कारण जून से सितंबर महीने तक राज्य में 993.2 बारिश होनी चाहिए. मौसम विभाग के अनुसार अगस्त में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और इसबार बारिश 108 प्रतिशत तक हो सकती है. 96 से 104 प्रतिशत बारिश को सामान्य माना जाता है. यानि अगस्त में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है.
बिहार का कौन सा जिला रहा सबसे गर्म: बिहार से नाराज मॉनसून ने लोगों की हालत फिर से बिगाड़ दी है. हाल ये है कि पटना समेत कई जिलों में गर्मी और उमस ने एक बार फिर से लोगों को एसी और कूलर चलाने पर मजबूर कर दिया है. मौसम विभाग की माने तो पटना का अधिकतम तापमान सोमवार को 37.6 डिग्री जा पहुंचा. वहीं दरभंगा और गोपालगंज में राज्य का सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया जो 40 डिग्री सेल्सियस था. इसके अलावा कई जिलों में तापमान 35 से 40 डिग्री के बीच ही रहा. लोगों उमस भरी गर्मी से परेशान हैं.
50 फीसदी कम हुई बारिश: मौसम विज्ञान केंद्र से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, पटना सहित प्रदेश के भभुआ, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, समस्तीपुर, सारण, वैशाली में सामान्य से 50 फीसद कम वर्षा दर्ज की गई है। वहीं बक्सर, जहानाबाद, कटिहार, लखीसराय, नालंदा, शेखपुरा, समस्तीपुर में 30 फीसद सामान्य से कम वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश में वर्षा की असामान्य होने से धान की रोपनी पर बुरा असर पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें