पटनाः बिहार के लोगों के लिए मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से अच्छी खबर है. पूर्वानुमान के अनुसार कल से पटना समेत दक्षिण बिहार में बारिश की संभावना जतायी गयी है. इन जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. बता दें कि पिछले 15 दिनों से बिहार के लोग गर्मी से परेशान हैं. लोग आसमान की ओर टकटकी लगाए हैं कि बारिश कब होगी?
इन जिलों में झमाझम बारिशः मानसून विभाग के मुताबिक 30 जुलाई को पटना, गया, जहानाबाद, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, भोजपुर, बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल में बारिश होगी. इन जिलों में एक अगस्तको भी बारिश की संभावना है. इसके अलावा एक अगस्त को भागलपुर, बांका, खगड़िया, मुंगेर और जमुई में अनेक स्थानों पर बारिश होगी.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-5 तक pic.twitter.com/bvrU2WvVe0
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 28, 2024
2 अगस्त को बारिशः मौसम विभाग के अनुसार 2 अगस्त को भी उत्तर पूर्व बिहार में बारिश की संभावना है. सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार, पूर्णिया जिले के कई स्थानों पर बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. मौसम विभाग ने हमेशा की तरह लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है.
मानसून कमजोरः बता दें कि बीते 15 दिनों से ज्यादा समय हो गए लेकिन राज्य में झमाझम बारिश नहीं हुई है. इस कारण राज्य में सूखे की समस्या है. बारिश नहीं होने के कारण वाटर लेवल नीचे आ गया है. धान की फसल सूख रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य में इसबार मानसून कमजोर नजर आ रहा है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 28, 2024
सबसे ज्यादा बारिश किशनगंज में हुईः 1 जुलाई से 28 जुलाई तक राज्य में सामान्य से 33 प्रतिशत काम बारिश हुई है. सिर्फ किशनगंज में 22 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. पिछले 24 घंटा मानसून कमजोर रहा है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून की अक्षीय रेखा समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर बीकानेर, कोटा, दमोह, पेंडरा, बालासोर होते हुए दक्षिण पूर्व की ओर से बंगार की खाड़ी तक जा रही है. यही कारण है कि बिहार में मानसून कमजोर पड़ रहा है.
यह भी पढ़ेंः मानसून की मार से संकट में किसान, विपक्ष ने सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग की - Less rain in Bihar