पटनाः 21 से 25 अगस्त तक बिहार में मौसम मेहरबान रहेगा. इस दिन धान की खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है लेकिन नौकरी पेशा वाले लोगों के लिए बुरी खबर है. 22 और 23 अगस्त को घर बाहर निकलने से पहले मौसम से अपडेट जरूर हो लें. मौसम विभाग ने इन दो दिनों येलो अलर्ट जारी किया गया है.
आज बिहार में बारिशः मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से जारी 5 दिनों का पूर्वानुमान है. इन पांचों दिन राज्य के कई जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना है. पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा और जहानाबाद, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, बांका में 21 अगस्त तक बारिश की संभावना है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/bpVHt7pJjm
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 20, 2024
इस दिन जमकर बरेसा बदराः दूसरी ओर 22 और 23 अगस्त को बिहार के 38 जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना है. इस दौरान मौसम विभाग ने सावधानी बरतने की अपील की है. किसानों से भी अपील की गयी है कि बारिश के दौरान खेतों में काम नहीं करें.
27 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसमः इसके अलावे अन्य दिनों का पूर्वानुमान देखें तो मौसम में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है. 23 से 24 अगस्त तक कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल में बारिश की संभावना है. 24 से 25 अगस्त को केवल नालंदा और जहानाबाद में बारिश का अनुमान है. वहीं 25 से 27 तक बारिश में कमी देखी गयी है. इस दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है.
#राजधानी पटना शहर का मौसम पूर्वानुमान pic.twitter.com/POJNiQWr3S
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 21, 2024
कैसा रहेगा तापमानः 21 अगस्त को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 22 को अधिकतम 34 और न्यूनतम 26, 23 को अधिकतम 33 और न्यूनतम 26, 24 अगस्त को अधिकतम 33 और न्यूनतम 25, 25 अगस्त को को अधिकतम 35 और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का अनुमान है.
यह भी पढ़ेंः