ETV Bharat / state

बिहार में बारिश ही बारिश! आज इन 26 जिलों में झमाझम बरसेगा बादल, मौसम विभाग का अलर्ट जारी - Bihar Rain Alert

मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने राजधानी समेत 26 जिलों में बारिश की संभावना जतायी है. इन जिलों में हल्के से मध्यम की बारिश, वज्रपात और गर्जन की संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. जानें लेटेस्ट अपडेट.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 20, 2024, 8:17 AM IST

पटनाः बिहार के 26 जिलों में बारिश की संभावना जतायी गयी है. इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अलर्ट जारी किया है. पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन दिनों तक राज्य के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. इस दौरान उत्तर और दक्षिण बिहार के कुछ भाग में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान है. पूर्वी बिहार की बात करें तो कोसी-सीमांचल में बारिश हो सकती है. दूसरी ओर राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों में होगी बारिशः मौसम विभाग की ओर से जिन 26 जिलों में बारिश की संभावना जतायी गई है, इसमें पटना के साथ-साथ किशनगंज, अरिया, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका, बेगूसराय, जमुई, शेखपुरा, लखीसराय, नवादा, नालंदा, जहानाबाद, गया, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर आदि जिलों में बारिश की संभावना है. इसके अलावे आसपास के जिलों में भी मौसम असर दिखेगा.

इन 4 जिलों में अलर्टः मंगलवार को मौसम विभाग ने पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और शिवहर में बारिश की संभावना जारी की है. मंगलवार की सुबह 8 बजे से अगले तीन घंटे तक हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश, गर्जन और वज्रपात की संभावना है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

पश्चिम बंगाल निम्न दबाव असरः मंगलवार को पश्चिम बंगाल की ओर से निम्न दबाव में बदलाव की संभावना है. यही कारण है कि अगले 5 दिनों तक बिहार में मौसम में भी बदलाव देखने को मिलेगा. इस दौरान तापमान में कभी देखने को मिल सकती है. सोमवार को राज्य में अधिकतम तापमान सीतामढ़ी में 38.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे न्यूनतम तापमान समस्तीपुर के पूसा में 34.4 डिग्री दर्ज की गयी. यहां रविवार के अनुसार 1 डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गयी.

इस माह झमाझम बारिश की उम्मीदः बता दें कि बिहार में अब तक सामान्य से 24 प्रतिशत कम बारिश हुई है. मौसम विभाग जून से सितंबर तक 96 से 104 प्रतिशत बारिश का अनुमान है. यानि जून से सितंबर तक 993.12 एमएम बारिश हो सकती है. लेकिन अनुमान के अनुसार बारिश नहीं हो रही है. ऐसा होता है धान की खेती करने वाले किसानों को ज्यादा फायदा होगा.

यह भी पढ़ेंः हॉस्टल में खाना बना रही महिला रसोइया की सांप के डसने से मौत, बारिश में आप भी रहें सावधान! - snake bite in Rohtas

पटनाः बिहार के 26 जिलों में बारिश की संभावना जतायी गयी है. इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अलर्ट जारी किया है. पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन दिनों तक राज्य के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. इस दौरान उत्तर और दक्षिण बिहार के कुछ भाग में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान है. पूर्वी बिहार की बात करें तो कोसी-सीमांचल में बारिश हो सकती है. दूसरी ओर राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों में होगी बारिशः मौसम विभाग की ओर से जिन 26 जिलों में बारिश की संभावना जतायी गई है, इसमें पटना के साथ-साथ किशनगंज, अरिया, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका, बेगूसराय, जमुई, शेखपुरा, लखीसराय, नवादा, नालंदा, जहानाबाद, गया, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर आदि जिलों में बारिश की संभावना है. इसके अलावे आसपास के जिलों में भी मौसम असर दिखेगा.

इन 4 जिलों में अलर्टः मंगलवार को मौसम विभाग ने पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और शिवहर में बारिश की संभावना जारी की है. मंगलवार की सुबह 8 बजे से अगले तीन घंटे तक हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश, गर्जन और वज्रपात की संभावना है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

पश्चिम बंगाल निम्न दबाव असरः मंगलवार को पश्चिम बंगाल की ओर से निम्न दबाव में बदलाव की संभावना है. यही कारण है कि अगले 5 दिनों तक बिहार में मौसम में भी बदलाव देखने को मिलेगा. इस दौरान तापमान में कभी देखने को मिल सकती है. सोमवार को राज्य में अधिकतम तापमान सीतामढ़ी में 38.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे न्यूनतम तापमान समस्तीपुर के पूसा में 34.4 डिग्री दर्ज की गयी. यहां रविवार के अनुसार 1 डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गयी.

इस माह झमाझम बारिश की उम्मीदः बता दें कि बिहार में अब तक सामान्य से 24 प्रतिशत कम बारिश हुई है. मौसम विभाग जून से सितंबर तक 96 से 104 प्रतिशत बारिश का अनुमान है. यानि जून से सितंबर तक 993.12 एमएम बारिश हो सकती है. लेकिन अनुमान के अनुसार बारिश नहीं हो रही है. ऐसा होता है धान की खेती करने वाले किसानों को ज्यादा फायदा होगा.

यह भी पढ़ेंः हॉस्टल में खाना बना रही महिला रसोइया की सांप के डसने से मौत, बारिश में आप भी रहें सावधान! - snake bite in Rohtas

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.