पटनाः एक बार फिर बिहार में मानसून सक्रिय हो गया है. राजधानी पटना, कोसी-सीमांचल, और पश्चिम चंपारण समेट कई इलाकों में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश से मौसम सुहाना है. जुलाई महीने में तो बारिश नहीं हुई लेकिन अगस्त में इसके आसार दिख रहे हैं. मौसम विभाग ने इसको लेकर पूर्वानुमान भी जारी किया है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 1, 2024
यहां से गुजरेगा मानसूनः मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि मानसून की अक्षीय रेखा श्रीगंगानगर, रोहताक, दरदोई, वाराणसी और बिहार में रोहतास के बांकरा से होकर गुजर रही है. इसके साथ ही एक द्रोणी रेखा पश्चिम बंगाल के गंगीय क्षेत्र में बने चक्रवातीय परिसंचरण से उत्तर-पूर्व बिहार से होकर दक्षिण बांग्लादेश तक गुजर रही है. इसी कारण इसका भी असर देखने को मिल रहा है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 1, 2024
5 दिनों तक मानसून सक्रियाः इसके प्रभाव के कारण बिहार में 24 घंटे के अंदर बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. राज्य में 5 दिनों तक मानसून सक्रिया रहेगा और राज्य के कई जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना बनी रहेगी. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. 2 अगस्त को राज्य के दक्षिण एवं उत्तर-पूर्वी भाग में मेघगर्जन और बारिश की संभावना है.
मौसम #पूर्वानुमान #बिहार #दिन-1 से दिन-5 तक pic.twitter.com/2wdKR05p3M
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 1, 2024
आज इन जिलों में होगी बारिशः मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को किशनगंज, सुपौल, कचिहार, पूर्णिया, भागलपुर, मधेपुरा, अररिया में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होगी. इसके साथ औरंगाबाद, गया, पश्चिम चंपारण, नवादा, जमुई जिले के कुछ भाग में बारिश और वज्रपात की संभावना जतायी जा रही है.
जिलों के लिए अलर्ट जारीः 3 अगस्त को मुंगेर, लखीसराय, बांका और भागलपुर, 4 अगस्त को किशनगंज, सुपौल, अररिया, 5 अगस्त को उत्तर बिहार के तराई से सटे इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. इन सभी इलाकों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
यह भी पढ़ेंः समोसा-कचौड़ी बनाएंगे ऐसे, तभी तो आएगा मजा बरसात का - Fried recipes side effects