पटनाः बिहार में भाद्रपद मास के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के पूर्वनुमान के अनुसार शुक्रवार को कई जिलों में बारिश के साथ गर्जन और वज्रपात की संभावना दिख रही है. मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में होगी बारिशः शुक्रवार की सुबह 10 बजे तक जिन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. उसमें पटना, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, औरंगाबाद, खगड़िया, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर आदि जिलों में हल्की और मध्यम दर्जे बारिश हो सकती है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 22, 2024
क्या होता है येलो अलर्टः इन सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. येलो अलर्ट का अर्थ है कि कि मौसम विभाग लोगों से सतर्क बरतने की सलाह दे रही. एक तरह से वेट एंड वॉच वाली स्थिति होती है. मौसम विभाग के अनुसार घर से निकलने से पहले मौसम देख लें. हालांकि येलो अलर्ट का मतलब खतरा नहीं होता है. लेकिन बारिश के दौरान वज्रपात की संभावना होती है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 22, 2024
मुजफ्फरपुर रहा ठंडाः इधर, मौसम में बदवाल के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. गुरुवार को सर्वाधिक तापमान सीतामढ़ी के पुपरी में 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सबसे कम अधिकतम तापमान मुजफ्फरपुर में 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
#अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/HYAplUbe1y
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 22, 2024
तापमान में गिरावटः तापमान में गिरावट की बात करें तो मधुबनी में 0.2 डिग्री की कमी के साथ 35.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. इसके अवाला छपरा में 34(-0.2), बक्सर 34.4 (-0.1), भोजपुर में 28.5(-6.5), पटना में 33.8(-0.8), सासाराम में 32.5(0.2), अरवल में 32.4(-3.2), औरंगाबाद में 34.4(-0.3) और गया में 32.8(-1.2) डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ेंः OMG! नालंदा में हुई इतनी बारिश कि बह गए लाखों के लहसुन-प्याज, माथा पीट रहे व्यापारी - Rain In Nalanda