पटना : कल यानी गुरुवार को बिहार में मॉनसून ने दस्तक दे दी. मौसम विभाग ने कहा कि मालदा, भागलपुर और रक्सौल से होकर इसकी एंट्री हुई है. साथ ही अब धीरे-धीरे प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी इसका प्रभाव दिखने लगा है. राज्य के कई हिस्सों में तेज हवा और वज्रपात के साथ बारिश हुई है.
''दक्षिण पश्चिम मॉनसून का आगमन 20 जून 2024 को राज्य में हो गया है. मॉनसून का प्रभाव राज्य के उत्तर और पूर्वी हिस्सों में देखा जा सकता है. मॉनसून की उत्तरी सीमा मालदा भागलपुर और रक्सौल से होकर गुजर रही है.''- मौसम विज्ञान केन्द्र, पटना
किन जिलों में दिखा है असर? : गौर से देखें तो, भागलपुर, खगड़िया, समस्तीपुर, कटिहार, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधुबनी, सहरसा, दरभंगा, मधेपुरा, पूर्णिया जमुई, बांका, भागलपुर में जमकर बारिश हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक वज्रपात के साथ बारिश होगी ऐसी स्थिति में सावधान रहने की जरूरत है.
सतर्क रहने की है जरूरत : मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में मॉनसून की शुरुआत होने से वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ जाती है. साथ ही निचले स्तर पर पूर्वी तथा पश्चिमी हवा का मिश्रण और तापमान उच्चतर स्तर पर (30-40°c) बने रहने के कारण तीव्र वज्रपात एवं आंधी तूफान स्थिति उत्पन्न होती है. ऐसे में कुछ जिलों में वज्रपात तथा तेज आंधी चलने की प्रबल संभावना है. ऐसी स्थिति में लोग सतर्क रहें. मौसम विभाग का कहना है कि कोसी, महानंदा क्षेत्रों में जलजमाव, जलस्तर में बढ़ोतरी होने की संभावना है .
क्या करें और क्या न करें : बिजली चमकने या गरगराहट की आवाज सुनाई देने पर लोगों को पक्के घर में शरण लेना चाहिए. पेड़ों के नीचे और विशेष रूप से अलग-थलग पेड़ों के नीचे आश्रय न लें. कंप्यूटर, लैपटॉप, गेम सिस्टम, वॉशर, ड्रायर, स्टोव, रेफ्रिजरेटर, टेलीविजन, एयर कंडीशनर या बिजली के आउटलेट से जुड़ी किसी भी वस्तु जैसे बिजली / इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को मुख्य बिजली आपूर्ति से अनप्लग करें.
ये भी पढ़ें :-
बिहार में मानसून की बारिश, कई जिलों में झमाझम बरस रहे बदरा - Rain In Bihar