पटनाः पिछले 15 दिनों से बिहार में गर्मी में कमी आयी है, इसका कारण है कि रोज पटना समेत किसी न किसी जिले में बारिश हो रही है. मंगलवार को भी पटना समेत कई जिलों में बारिश हुई और बुधवार को भी होगा. इसको लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है.
बिहार में बारिशः बुधवार को रोहतास, सारण, औरंगाबाद, गया, नवादा, भोजपुर, वैशाली, मुंगेर, बांका, भागलपुर में बारिश की पूर्ण संभावना जतायी गयी है. इन जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों को बाहर निकलने को लेकर सचेत किया है.
येलो अलर्ट क्या है? बता दें कि येलो अलर्ट मौसम खराब होने की संभावना को लेकर जारी किया जाता है. इसके माध्यम से लोगों को अपडेट रहने की सलाह दी जाती है. हालांकि यह अलर्ट ज्यादा खतरनाक नहीं होता है बल्कि सिर्फ वेट एंड वॉच की स्थिति बताया है. यह बताता है कि आगे मौसम खराब होने वाला है.
#अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/fO1kaxiqx6
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 27, 2024
तापमान में गिरावटः बिहार में बारिश के कारण अधकितम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मंगलवार को जारी रिपोर्ट में सीतामढ़ी सबसे गर्म जिला रहा लेकिन यहां भी तापमान में कमी दर्ज की गयी. सीतामढ़ी के पुपरी में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
सबसे ठंडा रहा बक्सरः मधुबनी, फारबीसगंज, पूर्णिया कटिहार, मुंगेर, भागलपुर, बांका और औरंगाबाद को छोड़कर अन्य सभी जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. राजधानी पटना में 31.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. सबसे कम तापमान बक्सर में 30.3 डिग्री सेल्सियस रहा.