पटनाः मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बिहार में शनिवार को 16 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. 7 जिलों में अलर्ट भी जारी किया गया है. लोगों से सचेत रहने की अपील की गयी है. इस दौरान भारी बारिश के साथ वज्रपात और गर्जन भी हो सकती है.
इन 7 जिलों में भारी बारिशः मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, कैमूर, रोहतास, जमुई और बांका में सामान्य से ज्यादा बारिश की संभावना है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि इस मौसम में सचेत रहें. घरों से बाहर निकलने में सावधानी बरतें. इन जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश, वज्रपात और तेज आंधी की संभावना है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/mcWDr7r70g
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 23, 2024
इन 9 जिलों में बरसेंगे बदराः इसके अलावे बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, गया, नवादा, लखीसराय, शेखपुरा, मुंगेर, भागलपुर, सहित कई जिलों में बारिश के साथ साथ वज्रपात हो सकती है. मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. येलो अलर्ट का अर्थ है कि मौसम से अपडेट रहें. घरों से बाहर निकलने से पहले एक बार मौसम का हाल जान लें.
30 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसम? मौसम विभाग ने 23 से 30 अगस्त तक पूर्वानुमान जारी किया है. इस अंतराल में राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना है. बता दें कि बिहार में मौसम में बदलाव के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. शुक्रवार को बिहार में अधिकतम तापमान की रिपोर्ट जारी की गयी. इसमें सीतामढ़ी का पुपरी शहर सबसे गर्म रहा.
#अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/oLmtDX7yo2
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 23, 2024
सबसे गर्म रहा सीतामढ़ीः सीतामढ़ी में अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले जिले में 38 से 40 डिग्री तक तापमान रहता था. शुक्रवार को सीतामढ़ी में 2.1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है. सबसे कम अधिकतम तापमान वाला जिला जमुई रहा. यहां का तापमान 27.5 डिग्री दर्ज किया गया. यहां 7.2 डिग्री की गिरावट देखने को मिली.